विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

कैबिनेट सचिव ने सूखे के हालात से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की

कैबिनेट सचिव ने सूखे के हालात से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की
देश के 13 राज्य सूखे से जूझ रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में सूखे के हालात से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने सोमवार को समीक्षा की। सूखा प्रभावित 13 राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को सुनियोजित तरीके के साथ मिलकर हालात से निपटना होगा। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव, पेयजल सचिव, जल संसाधन सचिव और शहरी विकास सचिव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने आदेश दिया कि सूखा से निपटने के लिए राज्यों को मदद मुहैया करने में जुटे सरकारी मंत्रालयों को फाइनेंस बिल के पारित होते ही सूखाग्रसित राज्यों को अतिरिक्त फंड जारी करें।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि आने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन के दौरान बारिश के पानी के संरक्षण के लिए भी सरकारी एजेंसियों को पहल करनी होगी। राज्यों के मुख्य सचिवों ने कैबिनेट सचिव से गुजारिश की कि इसके लिए केंद्र सरकार को राज्यों को वित्तीय मदद देने की जरूरत होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूखा, जल संकट, पानी संकट, केंद्र सरकार, कैबिनेट सचिव, Drought, Water Crisis, Cabinet Secretary