विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

कोविड-19 काल में लाभार्थियों के खातों में धनराशि हस्तांतरण के लिए बिहार ने जीता पुरस्कार

कोविड-19 महामारी के दौरान लाभार्थियों के खातों में वित्तीय मदद के तहत सीधे पैसे डालने की बिहार सरकार की पहल ने उसके विभागों को ‘डिजिटल इंडिया अवॉर्ड’ का विजेता बना दिया है.

कोविड-19 काल में लाभार्थियों के खातों में धनराशि हस्तांतरण के लिए बिहार ने जीता पुरस्कार
कोरोना संकट के समय बिहार सरकार ने लाभार्थियों के खातों में वित्तीय मदद पहुंचायी थी
पटना:

कोविड-19 महामारी के दौरान लाभार्थियों के खातों में वित्तीय मदद के तहत सीधे पैसे डालने की बिहार सरकार की पहल ने उसके विभागों को ‘डिजिटल इंडिया अवॉर्ड' का विजेता बना दिया है. यह पुरस्कार केंद्र सरकार देती है और इस साल बिहार को यह सम्मान ई-शासन के लिए नवोन्मेषी कदम उठाने के लिए मिलेगा. यह जानकारी रविवार को यहां जारी आधिकारिक बयान में दी गई. उल्लेखनीय है कि राज्य से बाहर काम करने वाले बिहार के 21 लाख से अधिक श्रमिकों को ‘बिहार सहायता मोबाइल ऐप' के जरिये वित्तीय मदद पहुंचाई गई थी.

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा राज्य के ‘नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर' (एनआईसी) को संयुक्त रूप से ‘महामारी श्रेणी' में ‘डिजिटल इंडिया अवॉर्ड-2020' का विजेता चुना गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार विजेताओं को प्रदान करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com