विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

पीओके की जमीन के लिए सेना ने दिया था किराया, सीबीआई ने शुरू की जांच!

पीओके की जमीन के लिए सेना ने दिया था किराया, सीबीआई ने शुरू की जांच!
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उस कथित धोखाधड़ी की जांच शुरू की है जहां सेना से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित जमीन के लिए किराया दिलवाया गया था. सीबीआई ने इस मामले में एएफआई दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2000 में उपसंभागीय रक्षा संपदा अधिकारी और नौशेरा के पटवारी ने कई निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर कथित रूप से साजिश रची थी. सीबीआई का कहना है, "संबंधित जमीन के 1969-70 वर्ष जमाबंदी रजिस्टर और खसरा नंबर के मुताबिक यह मकबूजा पाकिस्तान (पीओके) के कब्जे में है लेकिन रक्षा संपदा विभाग उसके लिए उसके कथित मालिक को किराया दे रहा था."

जांच में यह सामने आया कि उपसंभागीय रक्षा संपदा अधिकारी आर एच चंदरवंशी, नौशेरा के पटवारी दर्शन कुमार ने राजेश कुमार समेत कई निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर पीओके की इस जमीन को कथित रूप से सेना को किराये पर दी गई जमीन के रूप में दर्शाया.

प्राथमिकी के अनुसार एक सैन्य अधिकारी, संपदा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का बोर्ड उसे सौंपे गये जाली कागजातों की वजह से 122 करनाल जमीन के लिए 4.99 लाख रुपये किराया देता रहा. इस मामले में सरकारी खजाने को छह लाख रपये का नुकसान हुआ.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, "आगे यह पता चला कि सेना को नागरिकों से किराये पर जमीन की जरूरत थी. सेना के अधिकारी, रक्षा संपदा और राजस्व विभाग के अधिकारियों वाले एक बोर्ड ने जमीन का भौतिक सत्यापन करने के बाद किराये को मंजूरी दे दी लेकिन दरअसल इस मामले में अधिकारियों के इस बोर्ड ने आपस में साजिश रचकर गलत तरीके से यह सत्यापित किया कि जमीन सेना ने ली है जबकि यह तो पीओके में स्थित थी."  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीओके, पीओके की जमीन का किराया, भारतीय सेना, सीबीआई, The Central Bureau Of Investigation, CBI, Indian Army, Pakistan Occupied Kashmir, PoK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com