विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

मेघालय : हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी संसदीय सचिवों का इस्तीफा

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सभी संसदीय सचिवों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

मेघालय : हाईकोर्ट के फैसले के बाद सभी संसदीय सचिवों का इस्तीफा
फाइल फोटो
मेघालय  में संसदीय सचिवों की नियुक्ति से संबंधित 2005 के अधिनियम को मेघालय उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किये जाने के कुछ घंटे बाद प्रदेश के सभी संसदीय सचिवों ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

मेघालय उच्च न्यायालय ने मेघालय में 2008-2009 में शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सभी संसदीय सचिवों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि फैसले के परीक्षण के बाद राज्य सरकार अगले कदम पर विचार करेगी.

वीडियो : मेघालय की महिला के साथ बदसलूकी

संगमा ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘चूंकि मेघालय संसदीय सचिव अधिनियम, 2005 को निरस्त कर दिया गया है और संसदीय सचिव का पद संभाल रहे मेरे सभी सहयोगियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय किया है और उसे मैंने स्वीकार कर लिया है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: