विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2020

लव जिहाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी - संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं BJP-शासित राज्य

AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि भारत के संविधान में कहीं भी लव जिहाद की परिभाषा नहीं है.

लव जिहाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी - संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं BJP-शासित राज्य
असदुद्दीन ओवैसी AIMIM पार्टी के प्रमुख हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैदराबाद से सांसद हैं असदुद्दीन ओवैसी
लव जिहाद पर बीजेपी पर बोला हमला
'संविधान में लव जिहाद की परिभाषा नहीं'
नई दिल्ली:

देश में लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर एक नई बहस छिड़ी है. उत्तर प्रदेश (UP Love Jihad) और मध्य प्रदेश सरकार (MP Love Jihad) इसपर कानून ला चुकी है. बीजेपी शासित कई अन्य राज्य भी कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं. लव जिहाद के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोल रहे हैं. AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि भारत के संविधान में लव जिहाद की कोई परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'भारत के संविधान में कहीं भी लव जिहाद की परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद पर कानून लाकर संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. अगर बीजेपी शासित राज्य कानून बनाना ही चाहते हैं तो वे MSP पर कानून बनाएं, रोजगार देने पर कानून बनाएं.'

उत्तर प्रदेश : धर्म-परिवर्तन से जुड़े कानून के तहत गिरफ्तार दोनों युवक रिहा, नहीं मिले कोई सबूत

उन्होंने आगे कहा, 'न्यायालयों ने दोहराया है कि भारत के संविधान के तहत, अनुच्छेद 21, 14 और 25 के तहत, किसी भी भारतीय नागरिक के निजी जीवन में किसी भी सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बीजेपी स्पष्ट रूप से संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने में लिप्त है.'

"इंसाफ का एनकाउंटर" : दंगे में BJP विधायकों के केस वापस लेने पर ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा

ओवैसी ने कहा, 'मैंने हमेशा मुस्लिम समुदाय के सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन का मुद्दा उठाया है. साथ ही यह भी दिखाने की कोशिश की है कि कैसे मुस्लिम समुदाय को राजनीतिक रूप से हाशिए पर रखा गया. इन मुद्दों पर मेरे साथ जुड़ने की जगह जिन्ना का जिन्न दिखाकर लोगों को डराना अधिक सुविधाजनक है.'

VIDEO: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जबरन अलग किए गए सलमान और शिखा को मिलाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com