विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

बेंगलुरु : 5 करोड़ की प्रतिबंधित करेंसी जब्त, कमीशन लेकर नोट बदलने का धंधा जोरों पर

बेंगलुरु : 5 करोड़ की प्रतिबंधित करेंसी जब्त, कमीशन लेकर नोट बदलने का धंधा जोरों पर
बेंगलुरु में 5 करोड़ की प्रतिबंधित करेंसी बरामद
बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर की दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर लगभग 5 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. ये नोट 500 और 1000 रुपये के हैं. बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एन रवि ने बताया कि इस सिलसिले में लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये लोग एक लाख रुपये के लिए 10000 रुपये का कमीशन लेकर नोट बदलते थे. अभी जांच चल रही है और इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

इससे पहले पिछले हफ्ते बेंगलुरु में 2 अलग अलग मामलों में पांच लोग गिरफ्तार हुए थे और इनके पास से लगभग 2 करोड़ रुपये के पुराने प्रतिबंधित नोट बरामद किए गए थे. इससे साफ़ है कि शहर में पुराने नोटों को बदलने का सिलसिला कमीशन के एवज़ में जारी है और कोई बड़ा रैकेट सक्रिय है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, क्राइम ब्रांच, पुराने नोट पकड़े गए, Bangalore, 5 Crore Seized