
जीएसटी, नोटबंदी ने आम लोगों और छोटे व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया : केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि 2019 के आम चुनावों में विपक्ष की दावेदारी काफी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव जनता और मोदी के बीच होगा. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल जैसी पार्टियों में मोदी सरकार को 2019 में चुनौती देने का दम है. सोशल मीडिया के बारे में एक पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के साथ मंच साझा करते हुए केजरीवाल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने आम लोगों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों का जीवन बर्बाद कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर अलग-अलग मुद्दों पर लोगों में काफी असंतोष है. उन्होंने कहा कि गाय और पद्मावती जैसे मुद्दों को उछाला जा सकता है, लेकिन जब आम लोगों का जीना मुश्किल हो रहा हो, तो ऐसे मुद्दे असर नहीं डालते. जस्टिस लोया की मौत को लेकर के बारे में केजरीवाल ने निष्पक्ष और तुरंत जांच की मांग की.
यह भी पढ़ें : मुझे गाली देने से प्रदूषण कम हो जाए, तो रोज सुबह उठकर सब यही करें: केजरीवाल
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता की वकालत की. शौरी ने कहा, 'अगर आप वास्तव में सोचते हैं कि देश संकट में है, तब आपको एकजुट होना चाहिए. जिनके बारे में आप समझते हैं कि वे देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ एक उम्मीदवार होना चाहिए.'
VIDEO : देश के अंदर अलग-अलग मुद्दों पर गुस्सा काफी बढ़ता जा रहा है: केजरीवाल
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को ऐसी ही बात की और कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों के व्यापक हित में अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें : मुझे गाली देने से प्रदूषण कम हो जाए, तो रोज सुबह उठकर सब यही करें: केजरीवाल
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता की वकालत की. शौरी ने कहा, 'अगर आप वास्तव में सोचते हैं कि देश संकट में है, तब आपको एकजुट होना चाहिए. जिनके बारे में आप समझते हैं कि वे देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहे हैं, उनके खिलाफ एक उम्मीदवार होना चाहिए.'
VIDEO : देश के अंदर अलग-अलग मुद्दों पर गुस्सा काफी बढ़ता जा रहा है: केजरीवाल
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को ऐसी ही बात की और कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने लोगों के व्यापक हित में अगले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं