
World Heart Day 2025: हर साल 29 सितंबर को दुनियाभर में विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हृदय संबंधी बीमारियों (CVDs) और उनकी रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है. जिसका लक्ष्य हृदय रोग के वैश्विक बोझ को कम करना है. आइए ऐसे में जानते हैं क्या है इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास और साथ ही जानेंगे हृदय से जुड़ी बीमारी और लक्षणों के बारे में.
क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस | Why is World Heart Day celebrated?
विश्व हृदय दिवस, हृदय संबंधी बीमारियों (सीवीडी) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, जो दुनिया भर में मौत का प्रमुख कारण है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के महत्व के बारे में शिक्षित करना, रोकथाम को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
विश्व हृदय दिवस का इतिहास | History of World Heart Day
विश्व हृदय दिवस, हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हृदय-स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक पहल है, जिसकी स्थापना 1999 में विश्व हृदय महासंघ (WHF) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से की गई थी. पहला आधिकारिक विश्व हृदय दिवस 24 सितंबर, 2000 को मनाया गया था. पहले ये दिन सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था, लेकिन साल 2011 में इस दिन को मनाने की तारीख 29 सितंबर निर्धारित की गई.
विश्व हृदय दिवस का महत्व | Important of World Heart Day
हृदय से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारी के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, हृदय स्वास्थ्य के लिए सही कदम उठाना और हृदय स्वास्थ्य के इलाज में सुधार लाना इस दिन के महत्व को दर्शाता है.
हृदय से जुड़ी बीमारी के लक्षण | Symptoms of heart disease
हृदय रोग के लक्षण हृदय की स्थिति के प्रकार के आधार पर बहुत अलग- अलग होते हैं. कुछ सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, अनियमित दिल की धड़कन, चक्कर आना और थकान शामिल हैं.
हृदय से जुड़ी बीमारी के कारण | Cause of heart disease
हृदय रोग से संबंधित कारण अलग-अलग होते हैं. हृदय से जुड़ी बीमारी आनुवंशिकी, जीवनशैली और मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों सहित कई कारकों पर निर्भर करती है. बता दें, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, डायबिटीज, मोटापा, शारीरिक गतिविधि की कमी, अनहेल्दी खाना दिल की बीमारी के मुख्य कारण हो सकते हैं.
Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं