Burn First aid: जलने पर कब जरूरी होता है फर्स्ट एड? जानिए जलने पर सबसे पहले क्या करें और क्या नहीं

बच्चे कभी गर्म दूध या चाय से अपना हाथ जला लेते हैं. ऐसी एक नहीं कई तरह की घटनाएं हैं जो किचन में काम करने के दौरान भी होती हैं. यहां जानिए जलने पर फर्स्ट एड में क्या करना चाहिए.

Burn First aid: जलने पर कब जरूरी होता है फर्स्ट एड? जानिए जलने पर सबसे पहले क्या करें और क्या नहीं

बर्न ज्यादा गंभीर न हो तो ठंडे और बहते पानी में उस जगह को कम से कम दस मिनट तक रखें.

Burn First Aid: खाना बनाते समय या प्रेस करते समय अचानक हाथ जल जाए तो क्या करना चाहिए? बिना घबराए सबसे पहले जले हुई जगह पर फर्स्ट एड देना चाहिए. किचन में काम करते समय जलने की घटनाएं होती रहती हैं. बच्चे कभी गर्म दूध या चाय से हाथ जला लेते हैं. ऐसी एक नहीं कई तरह की घटनाएं हो सकती हैं. जलने की चोट छोटी हो तो फर्स्ट एड से ही ठीक हो सकती है, लेकिन मेजर बर्न होने पर आप क्या करेंगे? सबसे पहले ये जान लीजिए कि जलने पर इमरजेंसी हेल्प की जरूरत कब पड़ती है.

हमेशा गड़बड़ रहता है ब्लड प्रेशर तो सुबह करना शुरू कीजिए ये 8 काम, तुरंत आ जाएगा कंट्रोल में

कब होगी इमरजेंसी केयर की जरूर (When To Seek Emergency Care)

  • मेयो क्लिनिक के मुताबिक जलन का घाव अगर गहरा और ज्यादा लेयर्स तक गया तो इमरजेंसी हेल्प लें.
  • जलने से स्किन ड्राई नजर आ रही हो.
  • सफेद, भूरे या काले  पैचेस नजर आएं.
  • जलने पर डायमीटर 3 इंच से ज्यादा हो.
  • जलने पर तेजी से सूजन आना.
  • इलेक्ट्रिक उपकरणों से बर्न होने की सूरत में या किसी रसायन से जलने पर भी इमरजेंसी मेडिकल केयर की जरूरत होगी.
  • अगर आंख, मुंह या जेनाइटल एरिया में बर्न है तो माइनर होने के बावजूद उसे इमरजेंसी केयर के लायक समझना चाहिए. बच्चों का बूढ़ों के जलने पर भी इलाज में देर नहीं करना चाहिए.

मेजर बर्न का फर्स्ट एड (First Aid For Major Burn)

  • गंभीर बर्न की स्थिति में सबसे पहले ये ध्यान रखना जरूरी है कि जलने वाला व्यक्ति सांस ले रहा है या नहीं.
  • उसके शरीर पर मौजूद ज्वैलरी, बेल्ट्स और दूसरे टाइट आइटम्स को हटा दें. खासतौर से तब जब वो जली हुई स्किन के आसपास हों.
  • जिस जगह पर जला है वहां हल्के हाथ से कपड़ा बांधकर उसे ढक दें.

रेशम जैसे सिल्की और मुलायम दिखने लगेंगे बाल, बस लगा लीजिए ये चीजें, जल्दी लंबे और घने भी होंगे

माइनर बर्न का फर्स्ट एड (First Aid For Minor Burn)

  • बर्न ज्यादा गंभीर न हो तो ठंडे और बहते पानी में उस जगह को कम से कम दस मिनट तक रखें. अगर बर्न चेहरे पर है तो गीला, ठंडा कपड़ा तब तक लगा कर रखें जब तक आराम न मिले.
  • बर्न वाली स्किन पर अगर फफोले पड़ना शुरू हो गए हैं तो उन्हें फोड़ने की गलती बिलकुल न करें. उस जगह को कपड़े से साफ करें और एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट लगाएं.
  • बर्न वाले हिस्से में थोड़ी राहत मिलने लगे तो कोई लोशन अप्लाई करें. उस जगह पर एलोवेरा या कोकोआ बटर लगा सकते हैं.
  • जहां पर बर्न है उसे बैंडेज या कपड़े से कवर कर लें, लेकिन उसे ढीला ही रखें.

Eye Flu or Conjunctivitis: आंख आना : कैसे बचें, कौन सी दवा से होगा ठीक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.