विज्ञापन

वजन घटाने और डायबिटीज की दवाएं किडनी के रोगों को भी दूर रखने में कारगर, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Weight Loss Medications: यह दवा डायबिटीज वाले और बिना डायबिटीज वाले दोनों प्रकार के लोगों के लिए फायदेमंद पाई गई है. इस अध्ययन के नतीजे द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं.

वजन घटाने और डायबिटीज की दवाएं किडनी के रोगों को भी दूर रखने में कारगर, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Weight Loss Medications: यह दवा शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ाती है और ब्लड शुगर को कम करती है.

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि वजन घटाने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करने वाली दवा ग्लूकागोन-लाइक पेप्टाइड-1 (जीएलपी-1) रिसेप्टर एगोनिस्ट किडनी की सुरक्षा में भी सहायक हो सकती है, चाहे व्यक्ति को डायबिटीज हो या न हो. जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट का विकास पहले डायबिटीज के इलाज के लिए हुआ था, लेकिन यह दवा डायबिटीज वाले और बिना डायबिटीज वाले दोनों प्रकार के लोगों के लिए फायदेमंद पाई गई है. इस अध्ययन के नतीजे द लैंसेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सूर्य की किरणों से विटामिन डी लेने का सही समय क्या है? कैसे पहचानें कि शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई?

यह दवा क्या करती है?

यह दवा शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ाती है और ब्लड शुगर को कम करती है. साथ ही, यह पाचन प्रक्रिया को धीमा करती है, भूख कम करती है और पेट भरा होने का एहसास दिलाकर वजन घटाने में मदद करती है.

जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ताओं ने यह समझने के लिए अध्ययन किया कि जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट का क्रॉनिक किडनी डिजीज पर क्या प्रभाव पड़ता है. यह एक गंभीर बीमारी है, जो दुनिया भर में हर 10 में से 1 व्यक्ति को प्रभावित करती है और करीब 850 मिलियन लोगों को इसके लक्षण हैं.

शोध में क्या बात निकलकर आई:

शोधकर्ताओं ने 85,373 लोगों पर किए गए 11 बड़े क्लिनिकल ट्रायल का विश्लेषण किया. इसमें 67,769 लोग टाइप-2 डायबिटीज से ग्रसित थे, जबकि 17,604 लोग केवल मोटापे या हार्ट डिजीज से पीड़ित थे, लेकिन उन्हें डायबिटीज नहीं थी. इसके लिए टीम ने सात अलग-अलग जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट का अध्ययन किया। नतीजों में पाया गया कि जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट ने किडनी फेल होने के खतरे को 16 प्रतिशत तक कम कर दिया. किडनी के ब्लड को फिल्टर करने की क्षमता (ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट) की गिरावट 22 प्रतिशत तक धीमी हो गई. कुल मिलाकर, इन दवाओं ने किडनी फेल होने, किडनी की खराब होती कार्यक्षमता और किडनी रोग से मौत के खतरे को 19 प्रतिशत तक कम कर दिया.

यह भी पढ़ें: क्या गुड़ खाने से दूर हो सकती है विटामिन बी12 की कमी? जानिए कैसे करें इसका सेवन

क्रॉनिक किडनी डिजीज क्या है?

शोध के प्रमुख लेखक, प्रोफेसर सुनील बदवे ने बताया, “क्रॉनिक किडनी डिजीज लगातार बढ़ती हुई बीमारी है जो अंततः किडनी फेल होने और डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत तक पहुंच सकती है. यह रोग न केवल मरीजों की लाइफ क्वालिटी को प्रभावित करता है, बल्कि इसके इलाज में भारी खर्च भी होता है. इस अध्ययन के नतीजे इस रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए उम्मीद जगाते हैं.”

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com