विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं हैं तुलसी के बीज, जानें किसे करना चाहिए सब्जा बीज का सेवन

Sabja Beej Ke Fayde: तुलसी का पौधा भारत में ज्यादातर घरों में मिल जाएगा. सब्जा बीज, जिन्हें तुलसी के बीज भी कहा जाता है.

इन 6 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं हैं तुलसी के बीज, जानें किसे करना चाहिए सब्जा बीज का सेवन
Basil Seeds Benefits: सब्जी सीड्स खाने के फायदे.

सब्जा बीज, जिन्हें तुलसी के बीज भी कहा जाता है, आयुर्वेद में इन छोटे-छोटे काले बीजों को औषधी से कम नहीं माना जाता है. तुलसी का पौधा भारत में ज्यादातर घरों में मिल जाएगा. तुलसी के बीजों (Sabja Seeds) को चबाना मुश्किल होता है, इसलिए इन्हें कच्चा न लें. सब्जा सीड्स का सेवन करने से पहले उन्हें पानी में भिगोना सबसे अच्छा है, जो उन्हें अधिक जिलेटिनस बनाता है. स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए हर दिन कम से कम दो चम्मच लेने की सलाह दी जाती है. आपको बता दें कि सब्जा सीड्स में विटामिन-के, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी होते हैं तो, चलिए जानते हैं सब्जा सीड्स खाने से होने वाले फायदे.

सब्जी बीज खाने के फायदे- (Sabja Beej Khane Ke Fayde)

1. पाचन के लिए-

सब्जा बीज पाचन को सुधारने में मददगार हैंं इन्हें पानी में भिगोकर सेवन करने से कब्ज, एसिडिटी और पेट गैस जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- हाई बीपी ही नहीं इन 3 लोगों के लिए भी फायदेमंद है पके कटहल का सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

2. मोटापा कम करने-

सब्जा बीज फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं. इनका सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

3. डिहाइड्रेशन के लिए-

गर्मियों के मौसम में सब्जा बीज का सेवन करने से शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सकती हैं. इनका भिगोकर सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. 

4. स्किन और बालों के लिए-

सब्जा बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स स्किन और बालों को हेल्दी रखने में मददगार हैं. 

5. एनर्जी-

सब्जा बीज मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मददगार है. इनके सेवन से शरीर को एनर्जेटिक रखने में मदद मिल सकती है. अगर आपको शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है तो आप इनको डाइट मं शामिल कर सकते हैं.

6. बॉडी डिटॉक्स के लिए- 

सब्जा बीज में मौजूद गुण शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार हैं. ये लिवर और किडनी को हेल्दी रखने में भी मदद कर सकते हैं.

Heatwave Alert: बीमारी से बचने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं | NDTV India | Weather Update

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com