विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2023

Skincare Tips: बेदाग और दमकती त्वचा दे सकती है यह एक चीज, त्वचा की देखभाल में है कमाल का फायदेमंद

ऐसा ही एक तेल है टी ट्री ऑयल. इसका त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसके साथ ही ये त्वचा को कई सारी बीमारियों और दिक्कतों से भी बचाता है. चलिए जानते हैं कि टी ट्री ऑयल कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Skincare Tips: बेदाग और दमकती त्वचा दे सकती है यह एक चीज, त्वचा की देखभाल में है कमाल का फायदेमंद
चलिए जानते हैं कि टी ट्री ऑयल कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Tea Tree oil for beauty: जब हम सुंदरता की बात करते हैं तो चेहरे की सुंदरता को सबसे पहले आंकते हैं. जी हां, सुंदर और स्वस्थ त्वचा (Healthy SKin) के साथ साथ खूबसूरत चेहरे की चाहत में लोग बाजार से तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Product) खरीद कर लाते हैं. लेकिन इनके साइड इफेक्ट इतने होते हैं कि इनको यूज करने से पहले दो बार सोचना पड़ता है. ऐसे में आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oil) पर भरोसा किया जा सकता है, क्योंकि इनके अंदर ढेर सारे पोषक गुण होते हैं और इनके साइड इफेक्ट (Side Effect) भी नहीं होते. ऐसा ही एक तेल है टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) .इसका त्वचा को स्वस्थ (Skincare) और सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसके साथ ही ये त्वचा को कई सारी बीमारियों (Skin Issue) और दिक्कतों से भी बचाता है. चलिए जानते हैं कि टी ट्री ऑयल कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है.

त्वचा के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे - Benefits Of Tea Tree Oil For Skin


1. गुणों का खजाना

टी-ट्री ऑयल दरअसल Melaleuca Alternifolia नाम के पेड़ की पत्तियों को एक्सट्रेक्ट करके निकाला जाता है, इसे एसेंशियल ऑयल में शुमार किया जाता है. टी ट्री ऑयल में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण, एंटी- बैक्टीरियल गुण, एंटीवायरल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इसके अलावा टी ट्री ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल इफेक्ट होता है, जो त्वचा को फायदा करता है.

Skin Care Tips: पीरियड्स के दौरान महिलाओं के चेहरे पर क्यों आ जाता ग्लो? जानें इस दौरान कैसे रखें अपनी स्किन ख्याल


2. दाग-धब्बे होते हैं दूर

मुंहासे और दाग धब्बे हटाने के मामले में टी ट्री ऑयल काफी कारगर है. इसकी त्वचा पर मालिश करने पर दाग धब्बे हटने लगते हैं. इसकी मदद से आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाए जा सकते हैं. इसकी मालिश से त्वचा को मॉस्चुराइज किया जाता है.


3. इंफेक्शन से बचाएं

त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन की वजह से पैदा होने वाले लाल चकत्ते, खुजली और जलन को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल काफी कारगर साबित होता है. इसके टी-माइक्रोबियल इफेक्ट फंगल को जड़ से खत्म कर देते हैं. ये त्वचा के पोर्स में जाकर फंगस फैलाने वाले बैक्टीरिया का खात्मा कर देता है और त्वचा खुलकर सांस ले पाती है.

5 घंटे से कम नींद लेने पर हो सकता है पैरों से जुड़ा ये भयंकर रोग, जूझ रहे हैं 20 करोड़ से ज्यादा लोग...

4. हाइपरपिगमेंटेशन से छुटकारा

हाइपरपिगमेंटेशन और त्वचा के सांवलेपन से जूझ रहे लोगों को भी टी ट्री ऑयल का फायदा मिलता है. इस तेल की मसाज करने से स्किन की टोन सुधरती है और नैचुरल चमक बढ़ जाती है. इसके अलावा पिगमेंटेशन के दाग भी इस ऑयल की मसाज से दूर हो जाते हैं. टी ट्री ऑयल की मसाज से त्वचा को कसावट मिलती है और एजिंग के निशान कम होने लगते हैं.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com