विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

Skincare Tips For Holi 2023: होली के रंगों से बिगड़ न जाए आपके चेहरे की चमक, सेफ्टी के लिए पहले ही कर लें ये काम

Pre-Holi Skin Care Tips: इस साल 7 और 8 मार्च को होली मनाई जा रही है. होलिका दहन के अगले दिन रंग और गुलाल के साथ होली खेली जाती है, लेकिन क्या आप अपनी स्किन को निकसान से बचाने के लिए तैयार हैं? यहां कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप केमिकल से बच सकते हैं.

Skincare Tips For Holi 2023: होली के रंगों से बिगड़ न जाए आपके चेहरे की चमक, सेफ्टी के लिए पहले ही कर लें ये काम
Holi Skin Care Tips: होली के रंग हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Skin Care Tips For Holi: होली की तैयारियां जोरों पर है. होली बिना रंगों के अधूरी है. रंग और गुलाल से भरे इस उत्सव के बीच अपनी स्किन का ख्याल (Skin Care) रखना भी जरूरी है. इस साल 7 और 8 मार्च को होली मनाई जा रही है. होलिका दहन के अगले दिन रंग और गुलाल के साथ होली मनाई जाती है और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाने और रंग लगाने की परंपरा इस त्योहार के साथ जुड़ी हुई है. होली के रंगों में कई बार हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में होली के उत्सव को मनाने के साथ ही अपनी स्किन का ख्याल रखना जरूरी है. हम यहां आपके साथ स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips:  शेयर कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर इस होली हानिकारक केमिकल्स से आप अपनी स्किन को बचा सकते हैं.

स्किन सेफ्टी के लिए होली खेलने से पहले कर लें ये काम | Do This Work Before Playing Holi For Skin Safety

1) नारियल का तेल

होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल का तेल अच्छी मात्रा में लगाएं. नारियल का तेल आपकी त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है और रंगों को आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश करने से रोकता है.

दुबले पतले शरीर वाले फास्ट वेट गेन के लिए इन इफेक्टिव ट्रिक्स को आजमाएं, तुरंत मिलेगा रिजल्ट

2) सनस्क्रीन लगाएं

2 0 से 30 के बीच सन प्रोटेक्शन फैक्टर (एसपीएफ) के साथ एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों और रंगों से भी बचाएगा. इसलिए होली खेलने के लिए घर से बाहर निकलने से कम से कम 15-20 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

plqgfbcg

Holi Skin Care Tips: कलर लगाने से पहले अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगा लें. 

3) फेस पैक

अपने चेहरे को हानिकारक रंगों से बचाने के लिए शहद, दही और हल्दी जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना होममेड फेस पैक लगाएं.

4) वेट वाइप

जैसे ही रंग चेहरे पर लगे रंगों को तुरंत पोंछने के लिए वेट वाइप अपने साथ रखें. यह रंगों को आपकी त्वचा में बसने और जलन पैदा करने से रोकेगा.

Diabetes होने पर महिलाओं में दिखते हैं ये अनोखे लक्षण, पता ही नहीं चलता कब हाई हो गया Sugar Level

5) एलोवेरा जेल

रंगों से खेलने के बाद अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाएं या आप एलोवेरा के अर्क वाले क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा से होली के रंगों को हटाने में कारगर है. एलोवेरा त्वचा की जलन और चकत्ते को कम करने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com