सर्दियों के सीजन में खुद को बीमारियों से बचाना है तो डाइट का खास ख्याल रखें. कई ऐसी चीजों को डाइट में शामिल करना जरूरी होता है जो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर हैं. शकरकंद भी उन्हीं चीजों में से एक है. इस सीजन में लोग इसे चाट के रूप में खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. यह कई पोषक तत्वों से भरपूर भी होती है और इस ठंड भरे माहौल में इसे खाने से हमें कई हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं. शकरकंद आयरन, पोटैशियम, फाइबर और कई विटामिन्स से रिच है जो हमारे शरीर से बीमारियों को दूर करने का काम करते है. अगर आपको शकरकंद खाना पसंद है तो चलिए आपको इसे खाने से कंट्रोल होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हैं.
शकरकंद के सेवन से इन बीमारियों से रह सकते हैं दूर-
1. दिल की बीमारी
शकरकंद में पोटैशियम पाया जाता है जो दिल को स्वस्थ रखता है और शरीर में सोडियम की मात्रा को भी स्थिर करता है. इसे खाने से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो सकता है और कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रह सकता है.
Tips For Bad Breath: मुंह की बदबू की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
2. डाइजेशन रखता है बेहतर
शकरकंद में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो शरीर में पेट की बीमारियों का जन्म नहीं होने देता है. यह कब्ज की बीमारी को दूर करता है और पाचन क्रिया को सही तरीके से संचालित कर सकता है.
Besan Ka Sheera: ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में मददगार है ये पंजाबी डिश
3. इम्यूनिटी होती है मजबूत
शकरकंद में बीटा कैरोटीन नाम का एक प्रोटीन पाया जाता है, जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है. जिससे इम्यून सिस्टम को स्टेबिलिटी प्रदान होती है. सर्दियों के दिनों में आप अगर इसका नियमित सेवन करते हैं तो इससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है.
4. आंतों की बीमारी को करता है दूर
अगर आपकी आंत खराब होने की स्थिति में हैं तो शकरकंद का सेवन जरूर करें. यह आंतों को खराब नहीं होने देता है. इसमें फाइबर पाया जाता है, जो आंतों को खराब होने से बचा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं