Periods Symptoms: हर महीने महिलाओं को पीरियड्स आते हैं और इस दौरान शरीर में कई तरह बदलाव भी नजर आते हैं. वो आम लक्षण जो पीरियड के दौरान दिखते हैं वो हैं ब्लीडिंग, थकान और ऐंठन. लेकिन कुछ छिपे हुए लक्षण भी होते हैं, जिससे बहुत सी महिलाएं अनजान होती हैं. पीरियड के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की वजह से शरीर में कई बदलाव आते हैं, ये हार्मोन्स ही पीरियड शुरू होने के लिए जिम्मेदार होते हैं. आइए जानते हैं कि पीरियड के दौरान और उसके दो-तीन दिन पहले महिलाओं के शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं और उसके लक्षण किस तरह नजर आते हैं.
वीडियो देखें : All About Periods: लड़कियों में पहले पीरियड (Menarche) से लेकर मेनोपोज (Menopause) तक, डॉक्टर ने दिया हर सवाल का जवाब
पीरियड्स आने के लक्षण | हर महीने पीरियड्स में दिखते हैं ये लक्षण (These symptoms are seen every month during periods)
- वेट बढ़ना : पीरियड्स के दौरान होने वाले हार्मोनल चेंजेस की वजह से कुछ महिलाओं में अस्थाई वजन बढ़ता है, इसका कनेक्शन प्रोजेस्टेरोन हार्मोन से होता है. पीरियड्स आने से पहले प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिसके वजह से बॉडी में इंफ्लेमेशन होती है और हल्का वजन भी बढ़ता है.
- थकान महसूस होना : पीरियड्स के दौरान और उसके कुछ पहले से ही महिलाएं अधिक थकान महसूस करने लगती हैं. ऐसे में कोई भी हेवी वर्कआउट करने या काम के दौरान भी वह जल्दी थक जाती हैं.
- माइग्रेन : हार्मोनल बदलाव की वजह से पीरियड के समय कुछ महिलाओं में माइग्रेन का दर्द भी हो सकता है. कई बार दो-तीन दिनों तक ये दर्द बना रहता है और मतली और उल्टी भी होती है.
- डाइजेशन में प्रॉब्लम : पीरियड के दौरान अक्सर महिलाओं को डाइजेशन की समस्या होती है. पेट फूला हुआ रहता है और कई बार कब्ज की समस्या भी होती है. वहीं कुछ महिलाओं में दस्त भी होते हैं.
- ब्रेस्ट में दर्द : प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की वजह से पीरियड के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट में पीरियड के ठीक पहले हल्का दर्द हो सकता है. साथ ही हल्का सा सूजन और जलन भी महसूस हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पीरियड्स से पहले जांघों पर क्यों हो जाते हैं नीले निशान, इस गंभीर समस्या की ओर है इशारा, समझिए लक्षण और बचाव के तरीके
How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं