विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

पीरियड्स से पहले जांघों पर क्यों हो जाते हैं नीले निशान, इस गंभीर समस्या की ओर है इशारा, समझिए लक्षण और बचाव के तरीके

Premenstrual Syndrome: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अलग अलग तकलीफों से गुजरना पड़ता है. इनमें से कुछ को प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम कहा जाता है. जिसमें से एक में शरीर पर नीले थक्के नजर आने लगते हैं.

पीरियड्स से पहले जांघों पर क्यों हो जाते हैं नीले निशान, इस गंभीर समस्या की ओर है इशारा, समझिए लक्षण और बचाव के तरीके

अक्सर ऐसा होता है कि जब आप किसी चीज से टकरा जाते हैं और स्किन कट कर खून नहीं निकलता है, तो कुछ सयम के बाद वहां पर नील का निशान बन जाता है. जिसमें दर्द नहीं होता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लीडिंग न होने के चलते वहां अंदर ही खून जम जाता है, जो नील के निशान की तरह दिखता है. असल में शरीर पर दिखने वाले ये नील के निशान खून के थक्के होते हैं, जो कि खून जमने की वजह से नजर आते हैं. इन्हें अंग्रेजी में भाषा में इसे ब्रूसिंग (bruises) कहा जाता हे. लेकिन कई ऐसा भी देखा गया है कि बिना किसी चोट के शरीर पर कई जगह नील का निशान नजर आता है. कई लड़कियों में पीरियड्स से ठीक पहले इस तरह के निशान जांघों पर दिखते हैं. दरअसल, इनके पीछे एक वजह है, जो शरीर में हो रहे एक विकार के चलते है. तो चलिए बिना देर करे जानते हैं पीरियड्स से पहले पड़ने वाले नील निशान के पीछे के कारण (causes of bruises on your body) क्या होते हैं.

यह भी पढ़ें ; सुबह खाली पेट पिएं खीरे और लाल रंग की चमत्कारी सब्जी का जूस, टमाटर जैसे लाल हो जाएंगे गाल, 10 साल कम दिखेगी उम्र

Premenstrual Dysphoric Disorder: कोई चोट लगती है तो उसके बाद चोट वाले हिस्से में या तो जख्म दिखाई देता है या नील पड़ा दिखाई देता है. कभी कभी कुछ लड़कियों, युवतियों या महिलाओं को बिना चोट लगे ही अपनी थाइज पर नील पड़ा (Neel Padna) दिखाई दे सकता है. ऐसा कुछ नजर आता है तो उस नील को इग्नोर करने की जगह गंभीरता से लें, क्योंकि वो Premenstrual dysphoric disorder हो सकता है. जो प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (premenstrual syndrome) का ही एक प्रकार है.

पीरियड से पहले जांघों पर क्यों दिखने लगते हैं नीले निशान? जानें क्या होता है | Premenstrual Dysphoric Disorder?

न्यूट्रिशनिस्ट नूपुर पाटिल ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और, इसे प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम का गंभीर प्रकार बताया है. नूपुर पाटिल के मुताबिक ये किसी को भी हो सकता है. लेकिन लाइफस्टाइल और डाइट में थोड़े से बदलाव से इसे ठीक किया जा सकता है.

Premenstrual dysphoric disorder के लक्षण | symptoms of PMDD

इसके लक्षण पीरियड शुरू होने के एक हफ्ते पहले से नज़र आने लगते हैं और पीरियड शुरू होने के बाद ठीक हो सकते हैं. लेकिन तब तक ये लक्षण रोजाना के कामों को बुरी  तरह प्रभावित करते हैं. जो इतनी मुश्किल बढ़ा सकते हैं कि घर से लेकर ऑफिस के काम करना तो मुश्किल होता ही है. इनका असर रिलेशनशिप पर भी पड़ने लगता है.

  • उदास, निराश और डिप्रेस फील करना.
  • एंजाइटी, टेंशन बढ़ना, खुद को हमेशा अकेला महसूस करना
  • खुद के बारे में बुरे ख्याल आना साथ ही रिजेक्शन का डर सताना
  • अचानक रोना आना
  • परिवार, सहकर्मियों से मतभेद बढ़ जाना
  • रोज के कामों में दिलचस्पी घटना
  • थकान और कमजोरी महसूस करना
  • भूख में बदलाव आना, एक साथ बहुत सारा खा लेना या फिर किसी चीज के लिए जबरदस्त क्रेविंग होना.
  • सोने के पेटर्न में बदलाव आना या तो बहुत ज्यादा सोना या सोने में मुश्किल होना
  • कुछ फिजिकल लक्षण दिखाई देना जैसे ब्रेस्ट में स्वेलिंग या टेंडरनेस, सिरदर्द, जोड़ और मांसपेशियों में दर्द, वजन बढ़ना या फूलना

राहत के लिए क्या करें? (These lifestyle changes can help)

  • बैलेंस और हेल्दी डाइट लें.
  • सिगरेट और शराब की आदत छोड़ दें.
  • किसी मनपसंद काम में मन लगाएं.
  • पसंदीदा म्यूजिक सुने, कुछ मजेदार देखें.
  • अपने करीबियों और दोस्तों से लंबी, अच्छी बातचीत करें.
  • लाइट वर्कआउट करें या योगा करें या थोड़ा वॉक करें.

How To Cure Acidity Permanently (In Hindi): एसिडिटी का परमानेंट इलाज क्या है? | Acidity Ka Ilaj | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com