Benefits Of Papaya For Skin: पपीते का फेसपैक स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता हैSkin care Tips: पपीता न सिर्फ खाने में फायदेमंद है बल्कि यह स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. पपीते में कई एंटी एजिंग (Anti Aging) गुण पाए जाते हैं. इसमें कई तत्व होते हैं जो पिंपल (Pimples) के दाग धब्बों को भी दूर कर सकते हैं. पपीता आसानी से मिलने वाला फल है और इसका स्किन के लिए इस्तेमाल करना भी आसान है. स्किन के लिए पपीते का फायदे (Benefits Of Papaya For Skin) कई हैं. कई बार पिंपल होने पर उनके दाग स्किन पर ही रह जाते हैं जो काफी लंबे समय तक बने रहते हैं ऐसे में पपीते का फेस पैक (Papaya Face Pack) स्किन इन समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और पापेन नामक एंजाइम डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन पर पड़े दाग-धब्बे को हटाने और स्किन के लचीलेपन को भी बेहतर करने का काम कर सकता है.यह भी पढ़ेंरोज रात में सोने से पहले चेहरे पर इस तेल से करें मसाज, ढ़ीली स्किन हो जाएगी टाइट, 50 की उम्र में दिखेंगी जवांफटी एड़ियों पर असरदार है ये DIY क्रीम, एक दिन में ही दिखने लगेगा असर, बहुत आसान है तैयार करनाशादी में जा रही हैं तो एक रात पहले बस यह चीज लगा लें, फिर आपका चेहरा ही करेगा सबसे ज्यादा ग्लोपतले बालों से हैं परेशान? घने और लंबे बाल पाने के लिए दही के साथ मिलाकर लगाएं सिर्फ ये एक चीज!पपीता में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को सॉफ और ग्लोइंग बनाने में भी फायदेमंद माने जाते हैं. पपीते का फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने का काम कर सकता है.ग्लोइंग स्किन के लिए पपीता के फेसपैक | Papaya Face Packs For Glowing Skinड्राई और रफ स्किन पर पपीते का फेसपैक लगाने से यह स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बना सकता है.आप हफ्ते में दो से तीन पर इस मास्क को स्किन पर लगा सकते हैं. ग्लोइंग स्किन के लिए आप पके हुए पपीते को अच्छे से मैश करें और इसमें तीन चम्मच शहद और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें. अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और सूखने तक छोड़ दें. सूखने के बाद आपने हाथों को पानी से गीला करें और इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें. इसके बाद साफ पानी से धो लें.ग्रीन टी में शहद ही नहीं ये दो चीजें मिलाना भी पड़ सकता है भारी, भूलकर भी न करें ये काम, जानें एक दिन में कितने कप पिएंSkin care Tips: स्किन से पिंपल के दाग हटाने के लिए करें पपीते के फेसपैक का इस्तेमालपपीते के फेसमास्क के फायदे | Benefits Of Papaya Facemask1. झाइयों को करेगा दूरचेहरे पर काले धब्बे या झाइयां हों तो आपको कच्चे पपीते के पेस्ट को प्याज के रस के साथ मिक्स करें. इसमें कुछ बूंद टमाटर और नींबू का रस भी मिला लें. इस पेस्ट को आप चेहरे के प्रभावित एरिया पर लगा लें. जब ये सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें. इसे कुछ दिन लगातार लगाएं और बाद में दो से तीन में एक बार लगाएं.हल्दी की चाय और अदरक की चाय सेहत के लिए हैं कमाल, दोनों में से कौन सी चाय तेजी से घटाती है वजन? यहां जानें2. सनबर्न के लिए फायेदमंद पपीते का फेसमास्क सनबर्ग से भी राहत दिला सकता है. इसके लिए आप पपीता और खीरे को कच्चे दूध के साथ मिक्स कर पेस्ट बना लें. अब इसमें आप मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स कर लें. इसे अपने सनबर्न स्किन पर लगाएं. बर्निंग सेंसेशन के साथ आपको सनबर्ग से भी छुटकारा दिला सकता है.3. पिंपल्स दूर करने के लिए फायदेमंदपपीते का फेसमास्क मुंहासों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अक्सर पिंपल की समस्या होने पर आप पपीता का फेसमास्क लगा सकते हैं. इसके लिए आप कच्चे पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे पपीते को घिस कर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो आप इसे साफ पानी से धो लें.4. बालों से दूर होगा डैंड्रफकच्चे पपीते के मास्क के बालों पर लगाने से बालों का डैंड्रफ भी दूर हो सकता है. कच्चे पपीते को नींबू के रस के साथ पीस लें और इसमें खट्टा दही मिला लें.इस पैक को बालों के जड़ों में लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में शैंपू कर बाल धो लें. इससे आपके बालों का डैंड्रफ भी काफी हद तक कम हो सकता है.अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिएOats Health Benefits: क्या आपको ओट्स रोजाना खाने चाहिए? यहां जानें ओट्स खाने 5 शानदार स्वास्थ्य लाभCow Milk Vs Buffalo Milk: गाय और भैंस किसके दूध में होता है ज्यादा फैट और कैलोरी? यहां जानें दोनों में 8 अंतरNatural Remedies For Asthma: अस्थमा से निजात पाने के लिए शानदार हैं ये घरेलू उपाय, आज से ही कर दें शुरू!Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comक्या आप अक्सर बेहोश हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और इलाजPapaya Face Packanti aginghow to remove acneHow To Remove Acne Scarshow to remove blackheadsSkin care tipsBenefits of papaya for skinटिप्पणियांअन्य खबरेंगैंगस्टर को शूटर का एक फोन कॉल... और पुलिस के हत्थे चढ़े सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपीकनाडा में बैठकर राजस्थान में करणी सेना प्रमुख की हत्या की आखिर कैसे रची गई साजिशदांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूरये है बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों से ज्यादा है नेटवर्थब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांत