विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

शरीर में आने लगे हैं ये बदलाव तो समझ जाएं हड्डियां होने लगी हैं कमजोर, ये रहे Weak Bones के संकेत और लक्षण

Symptoms Of Weak Bones: क्या आप जानते हैं कि हमारी हड्डियां कमजोर होने पर कौन से लक्षण महसूस होते हैं? अगर नहीं तो यहां उन सभी संकेतों और लक्षणों के बारे में बताया गया है जो कमजोर हड्डियों की ओर इशारा करते हैं.

शरीर में आने लगे हैं ये बदलाव तो समझ जाएं हड्डियां होने लगी हैं कमजोर, ये रहे Weak Bones के संकेत और लक्षण
Symptoms Of Weak Bones: कई लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान रहते हैं.

Sign Of Weak Bones: हड्डियों की कमजोरी के शुरुआती स्टेज में कोई लक्षण नहीं दिखाई देते, लेकिन कई बार लोगों को यह पता चलने से पहले ही फ्रैक्चर हो जाता है कि उन्हें यह बीमारी है. हालांकि हड्डियों में कभी भी दर्द हो सकता है. दर्द अचानक या धीरे-धीरे समय के साथ होता है. हम सभी शरीर के बाकी अंगों की तरह हड्डियों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन हड्डियों को भी केयर की जरूरत होती है. कई लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान रहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है. कुछ लक्षण और संकेत हैं जो हमें यह जानने में मदद कर सकते हैं हमारी हड्डियां लगातार कमजोर हो रही है.

क्या होते हैं कमजोर हड्डियों के लक्षण | What Are The Symptoms Of Weak Bones 

1. लक्षणों को इग्नोर न करें

p2c66vl

कमजोर हड्डियों के संकेतों और लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि कंडिशन को समय पर ठीक किया जा सके.

क्या नॉन वेज खाने से हड्डियां कमजोर होती हैं? न्यूट्रिशनिष्ट ने किया इस बात का पर्दाफाश, आप भी जानिए

2. पता होने चाहिए संकेत...

h35n2p7g

Photo Credit: Reckonsoft

फ्रैक्चर को रोकने के लिए कमजोर हड्डियों का इलाज करना जरूरी है. कमजोर हड्डियों के लक्षण जानने के लिए स्लाइड करें.

थकान, पीठ दर्द, कमजोर हड्डियां विटामिन डी की कमी के हो सकते हैं संकेत, यहां जानें दूर करने के उपाय

3. मसूड़े की दिक्कत

bumco9k8

अगर आपके मसूड़े अंदर जा रहे हैं या जबड़े के आसपास की हड्डी घट रही है तो ये कमजोर हड्डियों का लक्षण हो सकता है.

4. कमजोर नाखून

7hj8tup

हालांकि कई कारकों के कारण नाखून कमजोर हो सकते हैं, लेकिन ये कमजोर हड्डियों का भी एक संकेत है.

इन 3 वजहों से होते हैं बच्चों में हड्डियों और जोड़ों के रोग, जानें Juvenile Osteoporosis का मुख्य कारण

5. ग्रिप न बनना

hand grip

हड्डियों के कमजोर होने पर आपकी ग्रिप की ताकत कम हो जाती है. हैंडग्रिप की लो स्ट्रेंथ लो बोन डेंसिटी से जुड़ी होती है.

6. कमर और गर्दन दर्द

uug9kdp8

पीठ और गर्दन के दर्द को खराब पॉश्चर से संबंधित मानते हैं लेकिन कुछ मामलों में यह कमजोर हड्डियों का संकेत भी हो सकता है.

इन 5 कारणों से बढ़ जाता है हड्डियों के फ्रैक्चर होने का खतरा और अंदर से हो जाती हैं खोखली

7. पॉश्चर में बदलाव

849u07c8

Photo Credit: iStock

ऑस्टियोपोरोसिस के कारण अक्सर बॉडी पॉश्चर में बदलाव आ जाता है और झुकी हुई पॉजिशन बन जाती है.

Vaginal Cysts: Diagnosis & Treatment | वजाइनल सिस्ट से बचाव के उपाय | Dr Nupur Gupta

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com