विज्ञापन

सितंबर है गायनेकोलॉजिक और चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ, जानें क्या होते हैं इनके लक्षण, ऐसे चलता है पता

सितंबर को गायनेकोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ और चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है.  आइए जानते हैं इनके लक्षणों और कारणों के बारे में.

सितंबर है गायनेकोलॉजिक और चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ, जानें क्या होते हैं इनके लक्षण, ऐसे चलता है पता
सितंबर है गायनेकोलॉजिक और चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ.

September is Gynecologic and Childhood Cancer Awareness Month: सितंबर को गायनेकोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ और चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है. बता दें, हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है और मेडिकल साइंस के अनुसार कैंसर के 200 से अधिक प्रकार हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में  गायनेकोलॉजिकल और चाइल्डहुड कैंसर के बारे जागरूक करने के लिए सितंबर का महीना अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है. बता दें, इन जागरूकता अभियानों का उद्देश्य महिलाओं के प्रजनन अंगों और बच्चों को प्रभावित करने वाले कैंसर से संबंधित लोगों की समझ बढ़ाना, शुरुआती पहचान को बढ़ावा देना और निवारक उपायों को प्रोत्साहित करना है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

सितंबर में कब से हुई थी गायनेकोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत |When did Gynecological Cancer Awareness Month start in September?

गायनेकोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत सबसे पहले सितंबर 1999 में फाउंडेशन फॉर विमेन कैंसर द्वारा की गई थी. गायनेकोलॉजिकल कैंसर फाउंडेशन ने अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन के साथ मिलकर सितंबर को पहला वार्षिक एनुअल गायनेकोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ घोषित किया था.

सितंबर में कब से हुई थी चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत | When did Childhood Cancer Awareness Month start in September?

चाइल्डहुड कैंसर के प्रति जागरूकता का महीना आधिकारिक तौर पर 1990 में शुरू हुआ जब राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पहली बार इस कॉन्सेप्ट को पेश किया था.  हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर 2010 तक मान्यता नहीं मिली जब राष्ट्रपति ओबामा ने सितंबर को नेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ घोषित किया. उससे पहले, 13 सितंबर, 2008 को नेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मान्यता दी गई थी.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

गायनेकोलॉजिकल कैंसर के लक्षण | Symptoms of Gynecological Cancer

गायनेकोलॉजिकल कैंसर, जो महिला प्रजनन अंगों को प्रभावित करते हैं, कई तरह के लक्षणों के साथ प्रकट हो सकते हैं, जिनमें असामान्य योनि से रक्तस्राव, पेल्विक दर्द और आंत्र या मूत्र संबंधी आदतों में बदलाव शामिल हैं. सूजन, खाने में कठिनाई और वजन कम होना भी संकेत हो सकते हैं. इसके अलाववा कुछ कैंसर थकान या योनी में बदलाव का कारण बन सकते हैं.

चाइल्डहुड कैंसर के लक्षण | Symptoms of Childhood Cancer

चाइल्डहुड कैंसर के लक्षण कैंसर के प्रकार के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य लक्षणों में असामान्य गांठ या सूजन, शरीर में पीलापन या थकान, आसानी से चोट लगना या खून बहना, हड्डियों में दर्द या लंगड़ापन, बुखार या संक्रमण, बार-बार सिरदर्द और अचानक दृष्टि परिवर्तन शामिल हैं. अन्य लक्षणों में बिना वजह वजन घटना, लगातार मतली या उल्टी और मल त्याग की आदतों में बदलाव शामिल हो सकते हैं.

गायनेकोलॉजिकल कैंसर के कारण | Causes of Gynecological Cancer

गायनेकोलॉजिकल कैंसर कई तरह के कारकों के कारण होते हैं, जिनमें आनुवंशिकी (Genetics), जीवनशैली और कुछ वायरस या पर्यावरणीय कारकों के संपर्क में आना शामिल है. जबकि सभी स्त्री रोग संबंधी कैंसर के सटीक कारणों को पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है, कुछ जोखिम कारक कुछ प्रकार के कैंसर के विकास की संभावना को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com