विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

मुस्लिम परिवार में जन्म, सिख से शादी के लिए बगावत, कैंसर भी नहीं कर सका पस्त...गुड़िया जैसी इस बच्ची को पहचाना क्या?

फोटो में गुड़िया सी दिख रही इस बच्ची ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष झेले हैं. आज के समय में ये बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

मुस्लिम परिवार में जन्म, सिख से शादी के लिए बगावत, कैंसर भी नहीं कर सका पस्त...गुड़िया जैसी इस बच्ची को पहचाना क्या?
बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस है ये बच्ची
नई दिल्ली:

इस मासूम सी शक्ल को देखकर ये भला कौन अंदाजा लगा सकता है कि उम्र की एक दहलीज बाद इस बच्ची ने ढेरों संघर्ष देखे हैं. सिर्फ देखे ही नहीं जीते भी हैं. पहले जंग लड़ी ब्यूटी क्वीन का ताज जीतने के लिए और उसमें सफल भी हुईं. जब बात शादी की आई तो उसमें भी प्यार से ज्यादा ससुराल वालों से पंगे होते रहे. लेकिन उस जंग में भी इसे हरा पाना लोगों के लिए आसान नहीं था. उसके बाद फिल्मी पर्दे और राजनीति में किस्मत आजमाई. हर जगह संघर्ष के बाद आखिर में कैंसर ने इस बच्ची को अपनी गिरफ्त में ले लिया. लेकिन वो भी इस बच्ची के जिद्द को डिगा नहीं सका. क्या आपने पहचाना कौन है ये मासूम सी बच्ची, जो आज के समय में नामी स्टार हैं.

ये तस्वीर नफीसा अली के बचपन की तस्वीर है. नफीसा अली को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. वो शशि कपूर के साथ जुनून मूवी में दिखाई दीं. अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साब में नजर आईं. इसके अलावा लाइफ इन ए मेट्रो और यमला, पगला, दीवाना जैसी फिल्में भी नफीसा अली ने की. नफीसा अली ने फिल्मों में तो देर से मुकद्दर आजमाया. लेकिन उससे पहले वो साल 1972 से लेकर 1976 तक स्विमिंग चैंपियन रहीं.

इसके बाद उन्होंने खूबसूरती का ताज भी जीता. 1976 में वो फेमिना मिस इंडिया का कंटेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रहीं. इसके बाद वो मिस इंटरनेशनल कंटेस्ट में भी गईं, जहां वो सेकंड रनर अप रहीं. नफीसा अली की ये उपलब्धियां देख ये कहा ही जा सकता है कि वो ब्यूटी विद ब्रेन रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com