
Ajwain Ka Pani Ke Fayde: सुबह उठकर दिन की शुरुआत अगर एक हेल्दी ड्रिंक के साथ की जाए, तो शरीर दिनभर तरोताजा रहता है. अजवाइन किचन में पाया जाने वाला एक ऐसा मसाला है जो आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. इसमें कैल्शियम, थायमिन, राइबोफ्लेविन, फॉस्फोरस और आयरन अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखने में सहायक हैं. ऐसे में अगर आप सुबह खाली पेट अजवाइन के पानी को अपने डेली रूटीन में शामिल करते हैं, तो शरीर को कई फायदे पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से क्या होता है?
Ajwain Ka Pani Peene Ke Fayde | Khali Pet Ajwain Ka Pani Peene Ke Kya Fayde Hain | Carom Seeds Water Benefits
अजवाइन को पानी में उबालकर पीने से क्या होता है?
पेट: अजवाइन में मौजूद गुण पाचन को बेहतर रखने में सहायक हैं. सुबह खाली पेट अजवाइन वाला पानी पीने से पेट की गैस और दर्द से राहत पाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, एक्सपर्ट ने बताया कारण
वजन: अजवाइन का पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में मदद करता है. सुबह पेट इसका सेवन वजन घटाने में मदद कर सकता है.
इम्यूनिटी: अजवाइन एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. इसके पानी को डाइट में शामिल करने से सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं को दूर किया जा सकता है.
सूजन: अजवाइन में पाए जाने वाले एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: क्यों, किसे होता है फैटी लिवर? | फ़ैटी लिवर और लिवर डैमेज के कारण | Are you at risk for fatty liver?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं