विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी और ड्राई लगाकर थक चुके हैं, तो किचन में रखी इस चीज को आजमाएं, बाल होंगे जड़ से नेचुरल काले

White Hair Ko Naturally Black Kaise Kare: अगर आप अपने सफेद बालों को काला करने के लिए प्राकृतिक और सरल उपाय ढूंढ रहे हैं, तो आपके किचन में मौजूद ये एक चीज बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह न केवल आसान है, बल्कि सस्ता और प्रभावी भी है. आज ही उपयोग करें और पाएं काले, घने और चमकदार बाल.

सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी और ड्राई लगाकर थक चुके हैं, तो किचन में रखी इस चीज को आजमाएं, बाल होंगे जड़ से नेचुरल काले
How To Make Hair Black Naturally Permanently: सफेद बाल काले करने के लिए घरेलू उपाय.

How To Use Ginger For Black Hair: आजकल सफेद बाल होना एक आम समस्या बन गई है. न सिर्फ बढ़ती उम्र के लोगों में बल्कि बच्चों और जवान लोगों के बीच भी बालों का सफेद होना एक बड़ी चिंता है. कम उम्र में बालों का सफेद होना बेहद निराशाजनक है. ये न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को खराब करता है बल्कि आत्मविश्वास को भी गिरा सकता है. हालांकि बहुत से लोग सफेद बालों को काला करने के लिए महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और प्राकृतिक उपायों का सहारा लेते हैं, जिनमें मेहंदी और हेयर डाई का इस्तेमाल भी शामिल है, लेकिन ये हेयर कलर जल्दी उतर जाते हैं और इन्हें बार-बार लगाने की जरूरत होती है. आप इनसे थक चुके हैं और कोई आसान और असरदार तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपके किचन में एक ऐसी चीज है जो आपकी मदद कर सकती है. जी हां अगर आप बालों को लंबे समय तक काला रखना चाहते हैं तो बालों का नेचुरल काला करने के लिए यहां बताए गए घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाएं.

सफेद बालों को काला करने के लिए अदरक का उपयोग | Use of Ginger To Blacken White Hair

अदरक का उपयोग सदियों से आयुर्वेद में किया जाता रहा है. यह न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बाल झड़ने से गंजी होने लगी है खोपड़ी, तो बस कर लीजिए ये एक काम, 15 दिन में दिखने लगेगा असर

काले बालों के लिए अदरक का हेयर पैक | Ginger Hair Pack For Black Hair

सामग्री:

- 1 बड़ा अदरक का टुकड़ा
- 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद

सफेद बालों को नेचुरल काला करने की विधि | How To Blacken White Hair Naturally

1. सबसे पहले अदरक को छील लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
2. अब अदरक के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर उसका पेस्ट बना लें.
3. इस पेस्ट को एक बर्तन में निकालें और उसमें नारियल तेल और शहद मिलाएं.
4. इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें.
5. इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं.
6. 30-40 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें.
7. उसके बाद हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें और शैंपू करें.

यह भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करने की है बड़ी टेंशन, तो बस कर लीजिए ये एक काम, 15 दिन में मिलेगा अच्छा रिजल्ट

अदरक हेयर पैक के फायदे | Benefits of Ginger Hair Pack

1. अदरक का यह हेयर पैक बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें काला करने में मदद करता है.
2. नारियल तेल बालों को मुलायम बनाता है और शहद बालों की चमक बढ़ाता है.
3. नियमित उपयोग से बालों की सफेदी धीरे-धीरे कम होने लगती है और बाल मजबूत और हेल्दी बनते हैं.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com