First Aid For Spider Bites: आमतौर पर घरों में मकड़ियां (Spider) पाई जाती हैं और कभी कभी ये काट भी लेती हैं. मकड़ियों के काटने (Spider bites) के अधिकतर मामले गंभीर नहीं होते हैं. हालांकि मकड़ियों की कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं जिनके काटने पर स्थिति गंभीर हो सकती है और जान का खतरा हो सकता है. आइए जानते हैं मकड़ियों के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए (First aid for Spider bites)
किन स्थितियों में लेनी चाहिए तुरंत मेडिकल हेल्प (Seek medical care right away if )
- अगर किसी खतरनाक प्रजाति जैसे ब्लैक विडो या ब्राउन रिक्लुज मकड़ी ने काटा हो.
- काटने वाली मकड़ी की प्रजाति को लेकर संदेह हो.
- जिसे मकड़ी ने काटा है उसे तेज दर्द, पेट में क्रैम्प या काटे गए जगह पर घाव हो गया हो.
- पीड़ित को सांस लेने या निगलने में परेशानी हो रही हो.
- काटे गए जगह पर सूजन बढ़ रही हो.
मकड़ी के काटने पर ये कदम उठाएं (To take care of a spider bite)
- काटी गई जगह को साबुन पानी से साफ कर लें और संक्रमण से बचाव के लिए दिन में तीन बार एंटीबायोटिक मलहम अप्लाई करें
- बर्फ को कपड़े में लपेट कर काटे गए जगह पर 15 मिनट तक रखें
- संभव हो तो काटी गई जगह को ऊपर उठाकर रखें.
- घाव में खुजली होने की स्थिति में डॉक्टर से पूछकर दवा लें.
भारत ही नहीं दुनियाभर की महिलाओं के लिए बड़ा खतरा है Breast Cancer, एक्सपर्ट से जानें इसकी वजह
ब्लैक विडो स्पाइडर
ब्लैक विडो स्पाइडर की पहचान उसके पेट पर बने रेड कलर के हावरग्लास से की जा सकती है. उसके काटने से स्किन पर सूजन, दर्द, पेट में तेज दर्द, मितली, उल्टी पसीना आना और कांपने जैसे लक्षण सामने आते हैं.
ब्राउन रिक्लुज स्पाइडर
ब्राउन रिक्लुज स्पाइडर के पीठ पर बना वायलिन का शेप उसकी पहचान है. इस मकडी के काटने से शुरु में हल्का दर्द होता है फिर बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं. काटे गए स्थान पर ब्ले ओर पर्पल रंग के रिंग बन जाते हैं.
दोपहर को झपकी लेने के 7 फायदे | Health Benefits of Napping | Can a Nap Boost Brain Health?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं