विज्ञापन

किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है?

Which Vitamin Causes Excessive Sleepiness: ज्यादा नींद आना हमेशा आलस की निशानी नहीं होती, बल्कि यह शरीर में कुछ विटामिन की कमी का संकेत हो सकता है. अगर आपको भी बहुत ज्यादा नींद आती है, तो यहां जानिए आपके शरीर में किन विटामिन की कमी हो सकती है.

किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है?
Jyada Neend Aane Ke Karan: विटामिन की कमी के कारण भी नींद ज्यादा आती है.

Kis Vitamin Ki Kami Se Neend Aati Hai: नींद हमें सबसे ज्यादा प्यारी होती है. हम सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन नींद से समझौता नहीं कर सकते हैं. बहुत से लोगों को सुबह उठने में बड़ी परेशानी होती है. वहीं कुछ को पूरे दिनभर नींद आती रहती है. हमारी सेहत और नींद का सीधा संबंध शरीर में मौजूद विटामिन और मिनरल्स से होता है. (Jyada Neend Aane Ke Karan) जब शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता, तो कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. उनमें से एक समस्या है दिन भर नींद आना या थकान महसूस होना. बहुत से लोग सोचते हैं कि यह सिर्फ रात को ठीक से न सोने की वजह से होता है. लेकिन, असल में विटामिन की कमी भी इसका बड़ा कारण हो सकती है. आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से नींद ज्यादा आती है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

इन विटामिन की कमी से पूरे दिन आती है नींद - These Vitamins Deficiency Makes You Sleepy All Day

1. विटामिन B12 की कमी

विटामिन B12 हमारी एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. यह खून में रेड ब्लड सेल्स (RBCs) के निर्माण में मदद करता है. अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो एनीमिया (खून की कमी) होने लगता है. इसके कारण शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और व्यक्ति हमेशा थका-थका महसूस करता है. यही वजह है कि बार-बार नींद आती है या काम करने का मन नहीं करता. विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए दूध, दही, अंडा, मछली, चिकन, पनीर और फोर्टिफाइड सीरियल्स का सेवन करें.

ये भी पढ़ें - हल्दी वाला दूध पीने के फायदे और नुकसान, सेवन करने का सही समय

Latest and Breaking News on NDTV

2. विटामिन D की कमी

विटामिन D सिर्फ हड्डियों के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह शरीर की एनर्जी और मूड को भी प्रभावित करता है. रिसर्च के अनुसार, जिन लोगों में विटामिन D की कमी होती है, वे दिनभर थकान और ज्यादा नींद महसूस करते हैं. धूप की कमी, ज्यादा समय घर के अंदर बिताना या बैलेंस डाइट न लेना, इस कमी का कारण बनता है. विटामिन D के लिए सुबह की धूप, दूध, दही, मशरूम, मछली, अंडे की जर्दी का सेवन करें.

3. आयरन (Iron) की कमी

हालांकि आयरन कोई विटामिन नहीं है, लेकिन इसके बिना शरीर ठीक से काम नहीं कर सकता. आयरन की कमी से भी खून की कमी (एनीमिया) हो जाती है. इसके कारण दिमाग और शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और इंसान बार-बार नींद महसूस करता है. आयरन के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़, बीन्स, मसूर दाल, मटन का सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? खाली पेट और खाना खाने के बाद की रीडिंग जान लीजिए

4. मैग्नीशियम की कमी

मैग्नीशियम शरीर को रिलैक्स करता है और नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है. अगर इसकी कमी हो जाए तो शरीर को गहरी नींद नहीं मिलती और अगला दिन आलस और नींद भरा लगता है. मैग्नीशियम के लिए काजू, बादाम, केले, पालक, कद्दू के बीज का सेवन करें.

नींद ज्यादा आने से बचने के उपाय - Ways To Avoid Excessive Sleep

  • बैलेंस डाइट लें जिसमें हरी सब्जियां, फल, दालें, दूध और ड्राई फ्रूट्स शामिल हों.
  • रोजाना 30 मिनट धूप जरूर लें, ताकि विटामिन D की कमी पूरी हो सके.
  • बहुत ज्यादा चाय-कॉफी लेने से बचें, क्योंकि यह शरीर को असंतुलित करती है.

अगर लगातार नींद आती है और कमजोरी बनी रहती है, तो ब्लड टेस्ट कराकर विटामिन और आयरन की जांच कराएं.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: तनाव, चिंता, रिलेशनशिप | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com