विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

रूट कनाल सर्जरी के लिए गईं कन्नड़ एक्ट्रेस Swathi Sathish का बिगड़ा चेहरा, जानिए कहां हुई गलती, क्या है रूट कैनाल सर्जरी और किन बातों का रखें ध्‍यान

हाल ही में ऐसा ही एक मामला आया कन्नड़ एक्ट्रेस (Kannada Actress) स्वाति सतीश (Swathi Sathish) का. स्वाती सतीश ने रूट कैनाल कराया जिसके चलते उनका चेहरा बिगड़ गया. दरअसल रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root Canal Treatment) को एंडोडोंटिक ट्रीटमेंट (Endodontic Treatment) के नाम से भी जाना जाता है.

रूट कनाल सर्जरी के लिए गईं कन्नड़ एक्ट्रेस Swathi Sathish का बिगड़ा चेहरा, जानिए कहां हुई गलती, क्या है रूट कैनाल सर्जरी और किन बातों का रखें ध्‍यान

Root Canal Treatment: दांतों में किसी तरह की परेशानी होने पर  रूट कनाल किया जाता है. लेकिन क्‍या आप सोच सकते हैं कि रूट कैनाल सर्जरी में किसी तरह की गड़बड़ होने से अगर किसी का चेहरा ही खराब हो जाए. हाल ही में ऐसा ही एक मामला आया कन्नड़ एक्ट्रेस (Kannada Actress) स्वाति सतीश (Swathi Sathish) का. स्वाती सतीश ने रूट कैनाल कराया जिसके चलते उनका चेहरा बिगड़ गया. दरअसल रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root Canal Treatment) को एंडोडोंटिक ट्रीटमेंट (Endodontic Treatment) के नाम से भी जाना जाता है.

कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के साथ जो हुआ वह वाकई ड़राने वाला है. रूट कनाल सर्जरी के बाद कन्नड़ एक्ट्रेस का चेहरा काफी सूज गया है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिली. इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट में आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि रूट कनाल सर्जरी से उनके चेहरे को कैसे नुकसान पहुंचा है. स्‍वाति ने इसके लिए डॉक्‍टर के दवाओं के चयन में गलत फैसले को जिम्‍मेदार ठहराया है. यहां जानें रूट कनाल सर्जरी से जुड़ी जरूरी बातें-  

कैसे होती है रूट कैनाल सर्जरी (Root Canal Explained)

इस उपचार की जरूरत तब होती है, जब दांत का भीतरी हिस्सा, जिसे पल्प के रूप में जाना जाता है में इन्फेक्शन या सूजन हो जाती है. वास्तव में यह हिस्सा रक्त वाहिकाओं, नसों और जीवित संयोजी ऊतकों वाला हिस्सा है. एक्ट्रेस स्वाति की सर्जरी सफल नहीं हुई और बाद में उन्हें सूजन जैसे गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ा. 

कब की जाती है रूट कैनाल सर्जरी

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ एंडोडॉन्टिस्ट्स के अनुसार, रूट कैनाल के बाद पहले कुछ दिनों में, कुछ रोगियों को संवेदनशीलता, सूजन या दर्द महसूस हो सकता है. कुछ लोगों को एंडोडॉन्टिस्ट द्वारा दी गई दवाओं का रिएक्शन हो सकता है. 

Knee pain: कम उम्र में क्यों हो रहा है घुटने में दर्द? इन योगासन को रोजाना कर दें शुरू, बुढ़ापे में भी नहीं होगी दर्द की शिकायत

रूट कैनाल सर्जरी सफल न होने के कारण- Reasons For Failure Of Root Canal Surgery:

माना जाता है कि उपचार शुरू करने से पहले या इलाज के दौरान कैनाल की सफाई ठी से करनी चाहिए. 
सर्जरी फेल होने की क्राउन या इंटरनल सीलेंट का टूटना भी एक वजह हो सकती है.
जड़ संक्रमित होना 

35t5v5r

रूट कैनाल के बाद सूजन | How long does swelling after root canal last?

वैसे को बताया जाता है कि रूट कैनाल कराने के बाद मसूड़ों में मामूली जलन औऱ असहजता हो सकती है. क्योंकि दर्द कम करने वाले इंजेक्शन दिए जाते हैं. मगर ट्रीटमेंट के बाद आपके मसूड़ों, जबड़े या मुंह के किनारे में सूजन या दर्द है, तो रूट कैनाल में कुछ गड़बड़ी हो सकती है. 

Deep Tooth Cavities: दांतों में लग गए हैं कीड़े, तो कैविटी से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे और नेचुरल तरीके

नोटः सूजन या किसी भी तरह कि असहजता महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श जरूरी है. 

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com