विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

सिर्फ मजबूत हड्डियों तक ही सीमित नहीं है कैल्शियम, शरीर में ये 5 जरूरी काम भी करता है और लोग समझते हैं इसे फालतू

Benefits of Calcium: कैल्शियम का सेवन हम सभी के लिए जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये हमारे शरीर के लिए ऐसे जबरदस्त फायदे दे सकता है जो आपने आज तक सुने नहीं होंगे. यहां पढ़ें कि आपको कि कैल्शियम मजबूत हड्डियों के साथ और किन स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है.

सिर्फ मजबूत हड्डियों तक ही सीमित नहीं है कैल्शियम, शरीर में ये 5 जरूरी काम भी करता है और लोग समझते हैं इसे फालतू
Benefits of Calcium: कैल्शियम शरीर को कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ दे सकता है.

Calcium Ke Fayde: हमारे शरीर में बाकी मिनरल और विटामिन की तरह कैल्शियम की भी जरूरत होती है. ये एक ऐसा जरूर कॉम्पोनेंट हैं जो शरीर को कई कार्यों को करने में मदद करता है. सिर्फ हड्डियों की मजबूती ही नहीं कैल्शियम कई और कार्यों के लिए को करने के लिए जिम्मेदार होता है. हममे से बहुत से लोग कैल्शियम को सिर्फ मजबूत हड्डियों और दांतों के लिए जानते हैं. ये हमारी मसल्स ग्रोथ और बोन हेल्थ से कहीं ज्यादा है. कैल्शियम के फायदे और इसके शरीर के लिए कार्य किसी से छुपे नहीं हैं, लेकिन बहुत से लोग इसे कम आंकते हैं. यहां जानिए कि इस और किन स्वास्थ्य के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. 

कैल्शियम के दिलचस्प फायदे | Interesting Benefits of Calcium

1.  मसल्स को रिपेयर करता है

मसल्स ग्रोथ और रिकवरी के लिए कैल्शियन की जरूरत होती है. ये बेहतर मसल्स हेल्थ के लिए पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे अन्य खनिजों के साथ कार्य करता है. कैल्शियम के बिना हमारी मसल्स काम नहीं कर सकती हैं, जिसकी वजह से क्रैम्प्स और कमजोरी हो सकती है.

2. ब्लड प्रेशर कंट्रोल कंट्रोल करने में मददगार

ब्लड प्रेशर रेगुलेशन के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है. यह ब्लड वेसल्स के लचीलेपन को बनाए रखने में सहायता करता है, जो हाई ब्लड प्रेशर से बचने और हार्ट हेल्थ रिस्क को कम करने में सहायता कर सकता है.

बेहद आम है इन 5 पोषक तत्वों की कमी, हमें पता भी नहीं होता कि शरीर में किस न्यूट्रिएंट की है कमी, इन संकेतों से पहचानें

best vegan sources of calcium

Photo Credit: iStock

3. कैंसर की रोकथाम

कुछ शोध बताते हैं कि कैल्शियम कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है. अपर्याप्त कैल्शियम के सेवन कुछ प्रकार के कैंसर का जोखिन बढ़ सकता है.

4. हड्डी और दांतों के लिए फायदेमंद

कैल्शियम हेल्दी हड्डियों और दांतों के लिए जरूरी है. यह बोन हेल्थ को भी बढ़ावा देता है, जो फ्रैक्चर और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के लिए जरूरी है. कैल्शियम विटामिन डी और मैग्नीशियम जैसे अन्य पोषक तत्वों के साथ मिलकर हड्डी और दांतों को बेहतर रखने में मदद करता है.

कैल्शियम की कमी से होती हैं ये बीमारियां, जानिए क्या हैं कैल्शियम के नेचुरल सोर्स

5. ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम

ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है. कैल्शियम का पर्याप्त मात्रा में सेवन आपको इस कंडिशन से बचाने में मदद कर सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com