विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

Weight Loss: गर्मियों में तेजी से घटानी है पेट की चर्बी तो डाइट में शामिल कर लें ये 5 चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

Weight Loss Diet: वजन बढ़ना आज एक आम समस्या बनती जा रही है. घंटो की एक्सरसाइज के बावजूद परिणाम शून्य ही है. ऐसे में आप अपनी डाइट में सुधार कर वजन को तेजी से कम कर सकते हैं. यहां कुछ ऑप्शन हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Weight Loss: गर्मियों में तेजी से घटानी है पेट की चर्बी तो डाइट में शामिल कर लें ये 5 चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
Weight Loss: वजन कम अंडे काफी मददगार साबित हो सकते हैं,

Summer Foods For Weight Loss: वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें ट्राई करते हैं. अपना खानपान दुरुस्त रखते हैं. आजकल खानपान के लिए इतनी चीजें उपलब्ध हैं कि समझ ही नहीं आता कि क्या खाएं और क्या नहीं. वजन कम करना इतना भी आसान नहीं. इसके लिए कड़े नियमों को फॉलो करना पड़ता है. हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर आप वजन को मेंटेन रख सकते हैं. गर्मी के मौसम में डाइट का ध्यान और भी जरूरी हो जाता है. गर्मियों के मौसम में इन 5 चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर वजन तेजी से कम किया जा सकता है.

वजन घटाना है तो गर्मियों में ये चीजें खाएं | If You Want To Lose Weight Then Eat These Things In Summer

1) उबले अंडे

अगर आप अंडा खाते हैं तो वजन कम करने में यह काफी मददगार होता है. उबले अंडे में प्रोटीन की अच्छी मात्रा में पाई जाती है. इन्हें खाने के बाद देर तक पेट भरा रहता है. इससे ज्यादा कैलोरी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. यही वजह है कि अंडे वजन घटाने में काफी कारगर होते हैं. आप चाहें तो उबले अंडों को सब्जियों के साथ सलाद बनाकर भी ले सकते हैं.

बदलते मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखेंगी ये 5 ड्रिंक्स, इस तरह करें झटपट रेडी

2) स्मूदी

आजकल मोटापा कम करने लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. डाइट उनमें से सबसे महत्वपूर्ण है. कुछ लोग वजन कम करने के लिए स्मूदी का सेवन करते हैं. यह जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए उतना ही बेहतर. फलों और सब्जियों से स्वादिष्ट स्मूदी तैयार स्मूदी शरीर के फैट को तेजी से बर्न करता है. इससे ज्यादा देर तक भूख नहीं लगती है. 

up0i9hp8

3) चने

अगर आप तेजी से अपना वेट लॉस करना चाहते हैं तो भुने हुए चने आपकी मदद कर सकते हैं. इसमें ज्यादा मात्रा में कैलोरी नहीं होती है. इसे खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा-भरा सा लगता है. इसलिए इसका सेवन वजन कम करने में मददगार होता है.

रात को आंखें बंद करने के बाद भी नहीं आती नींद तो आपके शरीर में है इस मिनरल की कमी

4) ब्रोकली

वजन घटाने में ब्रोकली बहुत लाभदायक माना जाता है. ब्रोकली में फाइबर और पोटैशि‍यम के गुण पाए जाते हैं, जो वजन को कम करने में मदद करते हैं. सर्दी हो या गर्मी दोनों ही मौसम में ब्रोकली फायदेमंद होता है.

5) डिटॉक्स ड्रिंक

गर्मी के मौसम में डिटॉक्स ड्रिंक भी आपके वजन को तेजी से कम करता है. सेब, चुकंदर और गाजर को एक साल मिलाकर बनाया गया ड्रिंक फाइबर में हाई और कैलोरी में कम है. इसे पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और पाचन तंत्र दुरुस्त होता है. जिससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com