विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2023

Sleeping Problem: रात को आंखें बंद करने के बाद भी नहीं आती नींद तो आपके शरीर में है इस मिनरल की कमी

Iron And Sleep Quality: शरीर में आयरन की कमी का मतलब है आपको थकावट महसूस होना या सांस फूलने की समस्या. सिर्फ इतना ही नहीं आयरन की कमी से शरीर स्लीप हार्मोन भी बनना कम हो जाते हैं.

Read Time: 4 mins
Sleeping Problem: रात को आंखें बंद करने के बाद भी नहीं आती नींद तो आपके शरीर में है इस मिनरल की कमी
Iron And Sleep Quality: आयरन से भरपूर फूड्स का सेवन करने से नींद की कमी को दूर कर सकते हैं.

Iron For Better Sleep: शरीर में आयरन की कमी होने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं. ये हमारे शरीर का ऐसा मिनरल है जो खून में हेल्दी बल्ड सेल्स को बनाता है. इसके अलावा ब्लड टिश्यू को ऑक्सीजन भी इसी मिनरल की वजह से मिलती है, हीमोग्लोबिन के लिए भी आयरन भी बहुत जरूरी है. शरीर में आयरन की कमी का मतलब है आपको थका-थका महसूस होना या बहुत आसानी से सांस फूलना. सिर्फ इतना ही नहीं आयरन की कमी से शरीर स्लीप हार्मोन भी बनना कम हो जाते हैं. क्या यह मिनरल वाकई नींद को प्रभावित करता है? यहां जानिए.

गर्मियों में भी क्यों नहीं छोड़ना चाहिए गर्म पानी का सेवन? ये रहा खाली पेट गुनगुना पानी पीने के हेल्दी और बेस्ट तरीका

नींद न आने का कारण? | Reason For Not Sleeping?

आयरन की कमी होने पर प्रीयोडिक लाइम मूवमेंट डिसऑर्डर नाम की समस्या हो सकती है. ये एक किस्म का स्लीपिंग डिसऑर्डर है. इस डिसऑर्डर में रात में सोते हुए पैरों में अजीब सा दर्द महसूस होता है, जो नींद में बाधा बनता है. इसके अलावा इनसोमनिया भी हो सकता है.

आयरन और नींद के बीच संबंध | The Connection Between Iron And Sleep

अध्ययन बताते हैं कि स्लीप क्वालिटी और आयरन सप्लीमेंट के बीच एक सकारात्मक संबंध है. आयरन की कमी से नींद की क्वालिटी, मात्रा और समय पर प्रभाव पड़ता है. आयरन से भरपूर फूड्स का सेवन कर आप अपनी स्लीप क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं.

हाई ब्लड प्रेशर को आसानी से कंट्रोल करने के लिए गर्मियों में क्या खाना चाहिए? ये 7 फूड्स हैं सबसे बेस्ट

अच्छी नींद लेने के टिप्स:

  • कुछ टिप्स को फॉलो कर आप आयरन की कमी होने के बावजूद बेहतर नींद लेने की कोशिश कर सकते हैं.
  • अपनी नींद का और सुबह उठने का समय तय करें.
  • अपनी डाइट वो चीजें बढ़ा दें. जिनमें भरपूर आयरन होता है. जैसे मीट, अंडा, हरी सब्जियां.
  • कैफीन से भरपूर ड्रिंक बंद ही कर दें. पूरी तरह न छोड़ सकें तो कम से कम शाम छह बजे के बाद बिलकुल न लें.
  • अल्कोहल और निकोटिन का सेवन बिलकुल भी न करें.
  • आयरन के अलावा ऐसे फूड्स पर ध्यान दें, जिनमें भरपूर विटामिन डी भी हो. सिट्रस फूड, ब्रोकली, टमाटर जैसी चीजों को डाइट में एड कर सकते हैं.
  • रोजाना थोड़ा बहुत वर्कआउट जरूर करें.
  • रात में भारी डिनर या बहुत लेट डिनर की आदत भी छोड़ दें.
  • देर तक मोबाइल देखने, लैपटॉप चलाने या टीवी देखने की आदत हो तो उसे भी बदल दें. कम से कम 2 से 3 घंटा पहले किसी भी तरह की स्क्रीन को देखना बंद कर दें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Reels या Shorts देखता है आपका बच्चा? सावधान, मोबाइल फोन की लत कमजोर कर रही है बच्चों का दिमाग
Sleeping Problem: रात को आंखें बंद करने के बाद भी नहीं आती नींद तो आपके शरीर में है इस मिनरल की कमी
भद्दा लगता है दांतों का पीलापन, छुपाते हैं अपनी हंसी, तो इस फल के छिलके को हफ्ते में 3 बार रगड़ें और देखें कमाल
Next Article
भद्दा लगता है दांतों का पीलापन, छुपाते हैं अपनी हंसी, तो इस फल के छिलके को हफ्ते में 3 बार रगड़ें और देखें कमाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;