विज्ञापन

अचानक से दांत में होने लगे दर्द तो किचन में रखी इन 3 चीजों को लगा लें, दर्द से मिलेगा छुटकारा

Toothache Remedy: आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप दांत में होने वाले दर्द से राहत पा सकते हैं. आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकती हैं.

अचानक से दांत में होने लगे दर्द तो किचन में रखी इन 3 चीजों को लगा लें, दर्द से मिलेगा छुटकारा
Toothache Remedies: इन घरेलू नुस्खों से दूर होगा दांतों का दर्द.

Toothache Remedy: दांत में होने वाला दर्द असहनीय होता है. हल्का-हल्का शुरू हुआ ये दर्द समय के साथ तेज होता जाता है और इसकी वजह से सिर में भी दर्द शुरू हो जाता है. क्योंकि हमारे शरीर के अंदर की नसें एक-दूसरे से जुड़ी रहती हैं. दांत में दर्द होने पर पेन किलर ले लेते हैं या फिर डॉक्टर के पास चले जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास ये दोनों ही ऑप्शन मौजूद नहीं होते हैं. ऐसे में इस दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करेंगे कुछ घरेलू नुस्खे. आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप दांत में होने वाले दर्द से राहत पा सकते हैं. आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकती हैं.

दांत के दर्द से राहत पाने के घरेलू नुस्खे ( Toothache Home Remedy | Dant ke Dard se Rahat Pane ke Gharelu Nuskhe)

कान में जमा गंदगी को नेचुरली साफ करने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे, चुटकियों में निकल जाएगा मैल

लौंग का तेल

अगर आपके दांत में अचानक से दर्द होने पर लौंग का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आपको बस करना ये है कि आपके जिस दांत में दर्द शुरू हुआ है वहां पर आप लौंग का तेल लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें. अगर आप चाहें तो एक रूई में लौंग के तेल को लेकर दांतों में जिस जगह पर दर्द हो रहा है वहां पर भी रख सकते हैं.

नमक के पानी से कुल्ला

दांत में दर्द होने पर आप नमक के पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं. यह नु्स्खा भी दांत के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. हालांकि इससे कुछ समय के लिए ही आराम मिलेगा. इसके बाद आपको डॉक्टर से सलाह लेनी पड़ेगी. दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए पानी को हल्का गर्म कर लें और उसमें एक चम्मच नमक डाल दें. इस पानी से कुल्ला करने से आपको दांतों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

मिंट टी

दांत में दर्द से राहत पाने के लिए आप मिंट की चाय का सेवन भी कर सकते हैं. इस चाय को तैयार करने के लिए आपको पानी लेना है और उसमें मिंट की कुछ पत्तियां डालकर उसे अच्छे से उबाल लेना है. फिर इसका सेवन करें. 



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com