
Diabetes Symptoms: डायबिटीज एक गंभीर समस्या है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए बेहद जरूरी है कि वे अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें. आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण ब्लड शुगर लेवल अनकंट्रोल होना आम हो गया है. ऐसे में डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है कि इसके लक्षण को पहचाना जाए. आइए एक नजर डालते हैं हाई ब्लड शुगर लेवल के लक्षणों पर.
शुगर बढ़ने पर क्या महसूस होता है | शुगर बढ़ने के 5 लक्षण क्या हैं | How do you feel when blood sugar is high | What happens when blood sugar is too high
हाई ब्लड शुगर लेवल के लक्षण:
ज्यादा प्यास लगना: शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल होने पर बार-बार प्यास लग सकती है और ज्यादा पानी पीने से आपके आपके हार्ट और किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है. दरअसल जरूरत से ज्यादा पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: जानें- कितनी स्मूथ है स्मूदी, क्या दूध में मिला सकते हैं खट्टे फल, एक्सपर्ट ने बताया फायदा है या नुकसान
बार-बार पेशाब आना: ब्लड में ग्लूकोज की ज्यादा मात्रा होने पर किडनी उसे फिल्टर करने में ज्यादा समय लेती है जिससे यूरिन की मात्रा बढ़ जाती है. ऐसे में बार-बार पेशाब आना हाई ब्लड शुगर लेवल होने का मुख्य लक्षण है.
थकान: बिना किसी वजह के थकान और कमजोरी महसूस करना शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण हो सकता है. अगर आप लंबे समय से थका हुआ महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
सिरदर्द: रोजाना सुबह उठते ही चक्कर आना या सिरदर्द होना शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल का संकेत हो सकता है. ऐसे में समय रहते अपने ब्लड शुगर की जांच जरूर करवाएं.
Watch Video: मिर्गी के कारण, लक्षण | Epilepsy Symptoms, Causes | How to Stop Epilepsy Attack | Mirgi Ka Ilaj
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं