
How Smoking Affects Heart: धूम्रपान एक ऐसी आदत है, जो न केवल फेफड़ों बल्कि दिल की सेहत पर भी गंभीर असर डालती है. दुनिया भर में हार्ट डिजीज की बढ़ती संख्या के पीछे धूम्रपान एक बड़ा कारण माना जाता है. सिगरेट और तंबाकू में मौजूद निकोटीन और अन्य हानिकारक रसायन धमनियों को संकुचित यानि संकरा कर देते हैं, जिससे ब्लड फ्लो रिस्ट्रिक्ट होता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इस लेख में हम जानेंगे कि धूम्रपान हार्ट को कैसे प्रभावित करता है, यह हार्ट अटैक के लिए कितना जिम्मेदार है और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के उपाय.
धूम्रपान का हार्ट पर प्रभाव (Effects of Smoking On The Heart)
धमनियों का संकुचित यानि संकरा होना सिगरेट में मौजूद निकोटीन ब्लड वेसल्स को सिकोड़ देता है, जिससे ब्लड फ्लो रिस्ट्रिक्ट हो जाता है और दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती. इससे हार्ट पर दबाव बढ़ता है और उसका काम करने की क्षमता प्रभावित होती है.
यह भी पढ़ें: कान में जमी गंदगी को चुटकियों में निकालने का रामबाण घरेलू तरीका, बस 2 मिनट कर लीजिए ये काम
ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में बढ़ोत्तरी
धूम्रपान करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट रेट तेज हो जाती है. इससे दिल पर ज्यादा भार पड़ता है और समय के साथ यह हार्ट डिजीज को जन्म दे सकता है.
कोलेस्ट्रॉल का असंतुलन सिगरेट का धुआं शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को बढ़ाता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को कम करता है. इससे धमनियों में प्लाक जमा होने लगता है, जो हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ाता है.
खून का गाढ़ा होना और थक्का बनना धूम्रपान ब्लड को गाढ़ा कर देता है, जिससे ब्लड क्लॉटिंग बनने का खतरा बढ़ जाता है. अगर ये थक्के हार्ट वेसल्स में बन जाएं, तो हार्ट अटैक हो सकता है.
क्या धूम्रपान हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार है? (Is Smoking Responsible For Heart Attack?)
हां, कई शोधों में यह साबित हुआ है कि धूम्रपान करने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. लंबे समय तक धूम्रपान करने से हार्ट फंक्शनिंग कमजोर हो जाती है और अचानक दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: दांत में कीड़ा लग जाय तो इन घरेलू चीजों को मिक्स कर लगाएं, दांत दर्द और सूजन सब हो जाएगी गायब
हार्ट को हेल्दी रखने के उपाय (Ways To Keep The Heart Healthy)
धूम्रपान छोड़ें. सबसे पहला और सबसे जरूरी धूम्रपान छोड़ना है. इससे आपकी धमनियों का स्वास्थ्य सुधारने में मदद मिलेगी और हार्ट डिजीज का खतरा कम होगा.
बैलेंस डाइट लें
हरी सब्जियां, फल, ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स और फाइबर से भरपूर भोजन करें. तला-भुना और जंक फूड से बचें, क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं.
नियमित व्यायाम करें
रोजाना 30-40 मिनट की वॉक, योग या कार्डियो एक्सरसाइज करें. व्यायाम से रक्त संचार अच्छा होता है और हृदय मजबूत रहता है.
तनाव कम करें
मेडिटेशन और प्राणायाम करें ताकि मानसिक तनाव कम हो. पर्याप्त नींद लें और पॉजिटिव लाइफस्टाइल अपनाएं.
रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं
- ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर की नियमित जांच करवाएं.
- किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर डॉक्टर से सलाह लें.
धूम्रपान हार्ट के लिए बेहद नुकसानदायक होता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाता है. अगर आप हार्ट डिजीज से बचना चाहते हैं, तो धूम्रपान छोड़ना, सही खानपान और नियमित व्यायाम को अपनाना जरूरी है.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं