विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

Heart Attack: गैस समझकर हार्ट अटैक के दर्द को नज़रअंदाज़ करना पड़ सकती है भारी, ऐसे पता करें दर्द की असली वजह

Heart Problem And Gas Pain: आपने अक्सर देखा होगा लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उनके सीने में होने वाला दर्द गैस से जुड़ा हुआ है या दिल की कोई बीमारी है. खतरा तब बढ़ जाता है जब लोग हार्ट प्रॉब्लम को गैस समझ कर इग्नोर करने लगते हैं.

Heart Attack: गैस समझकर हार्ट अटैक के दर्द को नज़रअंदाज़ करना पड़ सकती है भारी, ऐसे पता करें दर्द की असली वजह
Heart Problem And Gas Pain: गैस और हार्ट अटैक के दर्द के बीच अंतर समझना है जरूरी.

जैसे जैसे समय बदल रहा है लोगों का खान-पान और रहन-सहन के तरीके में भी बदलाव आया है. बिगड़ रही लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं. आपने अक्सर देखा होगा लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उनके सीने में होने वाला दर्द गैस से जुड़ा हुआ है यह दिल की कोई बीमारी है. खतरा तब बढ़ जाता है जब लोग हार्ट प्रॉब्लम को गैस समझ कर इग्नोर करने लगते हैं. यह इग्नोरेंस आगे चलकर घातक हो सकती है. चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर हार्ट प्रॉब्लम और गैस की वजह से सीने में होने वाले दर्द के बीच अंतर क्या है. 

हार्ट प्रॉब्लम और गैस के दर्द में अतंर- Difference Between Heart Problem And Gas Pain:

लगभग एक जैसा होता है दर्द 

वैसे कभी-कभी चेस्ट और हार्ट अटैक में होने वाले दर्द के बीच अंतर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि दोनों ही दर्द सीने में होते हैं और दोनों का ही दर्द तेज होता है. आपको बता दें कि गैस की वजह से होने वाला पेन चेस्ट के बीचो बीच होता है जबकि हार्ड अटैक के दौरान चेस्ट के लेफ्ट साइड में तेज दर्द महसूस हो सकता है. 

महिलाओं में पुरुषों से अलग होते हैं Diabetes के लक्षण, लेडीज ऐसे पहचानें हाई Blood Sugar के लक्षण

ftepmf3o

क्या होता है हार्ट अटैक-What Is Heart Attack:

कोरोनरी आर्टरी डिसीज की वजह से हार्ट अटैक होता है. ये बीमारी में वेन्स में प्रॉपर ब्लड नहीं पहुंच पाने की वजह से होती है. हार्ट आर्टिरीज में ब्लॉकेज होने से हमारा दिल धीरे-धीरे फंक्शन करने लगता है. जैसे-जैसे ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है या अचानक बंद हो जाता है तो इसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है. 

Migraine Triggers: माइग्रेन अटैक को ट्रिगर करती हैं ये चीजें, आज से छोड़ दें अपनी ये आदतें वर्ना जल्दी पकड़ लेंगे बिस्तर

हार्टअटैक के लक्षण- Symptoms Of Heart Attack:

  • घबराहट होना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • चेस्ट पेन होना 

गैस के लक्षण- Symptoms Of Acidity Or Gas:

  • पेट में सूजन
  • खट्टी डकार
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना
  • गैस में होने वाला दर्द अक्सर सीने के साथ-साथ पेट में भी होता है

हार्ट अटैक और गैस के दर्द के बीच ये है अंतर-

  1.  अगर आपको गैस की समस्या है तो दर्द आपके चेस्ट के साथ-साथ आपके सिर में भी होता है, लेकिन हार्ट अटैक के दौरान यह दर्द चेस्ट के लेफ्ट साइड में तेजी से हो सकता है. 
  2. गैस के समस्या की मुख्य वजह आपका खानपान हो सकता है लेकिन हार्ट अटैक हाई ब्लड प्रेशर, तनाव और मोटापा की वजह से आ सकता है.
  3. अगर आपने दिन भर कुछ नहीं खाया है तो इसके वजह से गैस का दर्द आपके लिए समस्या बन सकता है, लेकिन आर्टरीज़ के ब्लॉक होने पर हार्ट अटैक आता है और सीने में तेज दर्द शुरू हो जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: