विज्ञापन

तम्बाकू छोड़ने के लिए दवाओं और बिहेवियर थेरेपी सबसे ज्यादा प्रभावी : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को अपना पहला क्लिनिकल ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा कि दवाओं और बिहेवियर थेरेपी का कॉम्बिनेशन वयस्कों को तम्बाकू छोड़ने में प्रभावी रूप से मदद कर सकता है.

तम्बाकू छोड़ने के लिए दवाओं और बिहेवियर थेरेपी सबसे ज्यादा प्रभावी : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दवाओं से तंबाकू छोड़ने की सफलता दर में बढ़ी है.

ग्लोबल हेल्थ बॉडी के अनुसार, दुनिया के 1.25 बिलियन तम्बाकू यूजर्स में से 750 मिलियन से ज्यादा लोग या 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग इसे छोड़ना चाहते हैं. फिर भी 70 प्रतिशत लोगों के पास प्रभावी उपाय तक पहुंच नहीं है. यह कमी हेल्थ सिस्टम के सामने आने वाली चुनौतियों, जिसमें संसाधन की सीमाएं शामिल हैं. इसके कारण डब्ल्यूएचओ ने कहा, तम्बाकू छोड़ने पर पहले गाइडलाइन्स में हेल्थ केयर प्रोवाइडर द्वारा दिए जाने वाले बिहेवियर सपोर्ट और औषधीय उपचारों सहित तम्बाकू छोड़ने के एक व्यापक सेट की सिफारिश की है.

यह भी पढ़ें: महिला के पित्ताशय की थैली में 1,500 से ज्यादा पथरी, सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों सर्जरी कर निकाला

कहा गया कि ये दिशा-निर्देश उन सभी एडल्ट्स के लिए प्रासंगिक हैं जो सिगरेट, पानी के पाइप, धुआं रहित नॉन टोबैको प्रोडक्ट, सिगार, रोल-योर-ओन तम्बाकू और गर्म टोबैको (HTP) सहित कई तम्बाकू प्रोडक्ट को छोड़ना चाहते हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, "यह दिशा-निर्देश इन खतरनाक प्रोडक्ट्स के खिलाफ हमारी ग्लोबल बैटल में एक बड़ा मील का पत्थर है."

उन्होंने कहा, "यह देशों को तम्बाकू छोड़ने में व्यक्तियों का प्रभावी ढंग से सपोर्ट करने और तम्बाकू से संबंधित बीमारियों के वैश्विक बोझ को कम करने के लिए जरूरी उपकरण प्रदान करता है."

इसके अलावा, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दवाओं से तंबाकू छोड़ने की सफलता दर में बढ़ी है. यूएन हेल्थ बॉडी ने देशों से इन उपचारों को बिना किसी या कम लागत पर उपलब्ध कराने का आह्वान किया ताकि पहुंच में सुधार हो सके, खासकर लो और मीडियम आय वाले देशों में.

यह भी पढ़ें: जापान में बच्चों में फैली हाथ, पैर और मुंह की बीमारी, वायरल इंफेक्शन से हॉस्पिटल में बढ़ रहे मरीज

यह तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रभावी उपचार के रूप में वैरेनिकलाइन, निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी), बुप्रोपियन और साइटिसिन की भी सिफारिश करता है.

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com