![क्या आपको भी है बार-बार भूलने की बीमारी, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा क्या आपको भी है बार-बार भूलने की बीमारी, तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा](https://c.ndtvimg.com/2023-01/28ieri9g_memory-boosting-foods_625x300_13_January_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
अक्सर उम्र के साथ कई लोगों में ये समस्या देखी जाती है कि वो चीजें रख के भूल जाते हैं. कई बार लोगों में छोटी-छोटी बातों को भूल जाने की परेशानी देखने को मिलती है. शुरुआत में लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बाद में इसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. इस विषय पर फोर्टिस अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ प्रियम शर्मा ने बताया कि इसे मनोचिकित्सक की भाषा में ‘फोरगेट फ्लू' की बीमारी कहते हैं. ऐसी स्थिति में व्यक्ति आमतौर पर कई छोटी-मोटी बातें भूल जाता है. शुरुआत छोटी-मोटी बातों को भूलने से ही होती है. लेकिन, बाद में धीरे-धीरे इसकी गंभीरता इस कदर बढ़ जाती है कि इसके बाद वो कई बड़ी और जरूरी बातों को भी भूलने लगता है, जिससे उसे आगे चलकर कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डॉ प्रियम शर्मा बताती हैं कि ऐसा कई बार कारणों की वजह से होता है. जैसे तनाव या किसी बात की चिंता. इन दोनों ही स्थिति में किसी भी व्यक्ति का दिमाग ठीक ढंग से काम करना बंद कर देता है, तो ऐसे में व्यक्ति छोटी-छोटी बातें भूलने लग जाता है.
इन बातों का रखें खास ख्याल-
डॉ के अनुसार अगर आप इस तरह की समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि अपने आहार का विशेष ध्यान रखें. आपकी पूरी कोशिश होनी चाहिए कि आप अपने आहार में पोषण युक्त पदार्थों का इस्तेमाल करें, जिससे आपको इस तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल सकें.
ये भी पढ़ें- Skin Tightening Tips: ढीली पड़कर लटकने लगी है चेहरे की स्किन, क्या करें कि स्किन रहे टाइट और 50 में भी 25 की दिखें आप
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-07/4pfomfr8_healthy-diet-_625x300_01_July_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
इसके अलावा, नियमित तौर पर व्यायाम करें, क्योंकि आमतौर पर देखने को मिलता है कि एक्सरसाइज के अभाव से भी लोगों में भूलने की समस्या रहती है, जिससे निजात पाने के लिए व्यक्ति के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह अपनी शारीरिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें.
इसके साथ ही चिंता और तनाव से दूर रहने की कोशिश करें. अपनी मानसिक स्थिति को आराम दें, क्योंकि लगातार जब आपका मन किसी विशेष कार्य में शामिल रहता है, तो ऐसी स्थिति में भी वह व्यक्ति भूलने की बीमारी से ग्रसित हो जाता है. डॉ आगे बताती हैं कि अगर विशेष सुझावों का पालन करें, तो यह कोई ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है. आप अपनी कुछ आदतों में सुधार लाकर इस तरह की भूलने की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं