Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को एमसीडी के दिए आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक डेंगू के 3013 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि बीते साल 20 सितंबर तक डेंगू के 937 मामले सामने आए थे और एक भी मौत नहीं हुई थी. डेंगू ने दिल्ली में इस साल बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेंगू एक मच्छर जनित रोग है, जो एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, डेंगू के मच्छर दिन के वक्त काटते हैं. ऐसे में दिन के वक्त इनसे बचना जरूरी है. आइए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण किस तरह के नजर आते हैं और इनसे बचाव के लिए क्या किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियां
डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)
- डेंगू के हल्के लक्षण में बुखार, शरीर दर्द और सिर दर्द होता है.
- आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, दाने, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों में दर्द.
- डेंगू के लक्षण आम तौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. ज्यादातर लोग लगभग एक हफ्ते के बाद ठीक हो जाते हैं.
गंभीर लक्षण
डेंगू से बीमार होने वाले लगभग 20 में से 1 व्यक्ति को गंभीर डेंगू होता है. गंभीर डेंगू के मामले में सदमा, इंटरनल ब्लीडिंग और यहां तक कि मौत भी हो सकती है. अगर आपको पहले कभी डेंगू हुआ है, तो आपको गंभीर डेंगू होने की ज्यादा संभावना है. शिशुओं और गर्भवती महिलाओं में गंभीर डेंगू हो सकता है. इसके लक्षण इस तरह दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरत
- पेट में दर्द
- उल्टी (24 घंटे में कम से कम 3 बार)
- नाक या मसूड़ों से खून आना
- खून की उल्टी होना, या मल में खून आना
- थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन
ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए.
डेंगू से बचाव के उपाय (Dengue Prevention Measures)
- ढीली-ढाली, लंबी बाजू वाली शर्ट और पेंट पहनें.
- खिड़कियों और दरवाजों पर स्क्रीन का इस्तेमाल करें.
- मच्छरों को बाहर रखने के लिए स्क्रीन में छेद की मरम्मत करें.
- मच्छरों को पानी में या उसके आस-पास अंडे देने से रोकें.
- हफ्ते में एक बार, टायर, बाल्टियां, प्लांटर्स, खिलौने, पूल, बर्डबाथ, फ्लावरपॉट या कचरा कंटेनर जैसी पानी रखने वाली वस्तुओं को खाली करें और साफ करें, पलटें, ढकें या बाहर फेंक दें.
- घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी रोकने वाले कंटेनरों को चेक करें.
- घर के अंदर और बाहर कहीं भी पानी जमा न होने दें, डेंगू का लार्वा ठहरे हुए पानी में पनपता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं