साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि तेज गति से चलने से मोटे लोगों में मेटाबॉलिक डिजीज संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है. यह गतिशीलता बढ़ाने में मदद करने के साथ खराब स्वास्थ्य का संकेत भी दे सकता है. पिछले अध्ययनों ने सुझाव दिया है कि धीमी गति से चलने से हार्ट रिलेटेड डिजीज के विकास और बुजुर्गों में मृत्यु दर के जोखिम में वृद्धि होती है. जापान में दोशीशा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन ने मोटापे से ग्रस्त व्यक्तियों में चलने की गति और मेटाबॉलिक डिजीज के बीच संबंध का पता लगाया.
शोध में क्या पता चला:
निष्कर्ष बताते हैं कि यह आकलन करना कि कोई व्यक्ति अपने साथियों की तुलना में अपनी चलने की गति को कैसे समझता है. यह स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी उपकरण बन सकता है.
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कोजिरो इशी ने कहा, "इस शोध ने स्पष्ट किया कि मोटापे से ग्रस्त मेटाबॉलिक रिलेटेड डिजीज से घिरा व्यक्ति अगर अपनी चलने के गति तेज रखता है तो उसमें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और डिस्लिपिडेमिया की संभावना कम होती है."
यह भी पढ़ें: खाली पेट ज्यादा देर पैदल चलने से होते हैं ये नुकसान, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
तेज चलने से मेटाबॉलिक डिजीज का खतरा कम:
अध्ययन के अनुसार, जो व्यक्ति तेजी से चलते हैं वे ज्यादा फिट हो सकते हैं और उनमें मेटाबॉलिक रोगों का जोखिम कम होता है. टीम ने बताया कि तेज चलने से कार्डियो रेस्पिरेटरी सिस्टम सही रहता है, साथ ही सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस लेवल भी कम होता है, जो मेटाबॉलिक बीमारियों के दो प्रमुख कारण हैं.
अध्ययन में मोटापे से ग्रस्त 8,578 व्यक्तियों, बड़ी कमर वाले 9,626 व्यक्तियों और दोनों मानदंडों को पूरा करने वाले 6,742 व्यक्तियों की चलने की गति का आकलन किया गया.
डायबिटीज और हाई बीपी जैसे रोगों का खतरा भी कम:
परिणामों से पता चला कि जो लोग तेज चलते थे, उनमें डायबिटीज का जोखिम काफी कम था (30 प्रतिशत कम) और हाई ब्लड प्रेशर और डिस्लिपिडेमिया के जोखिम में छोटी लेकिन कमी आई.
डॉ. इशी ने कहा, "तेज गति से चलने को बढ़ावा देना एक उपयोगी इंडिविजुअल बिहेवियर हो सकता है, जो मेटाबॉलिक संबंधी बीमारियों को रोकने में मदद कर सकता है. यह खासतौर से मोटापे से ग्रस्त व्यक्तियों पर काम करता है."
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं