विज्ञापन
This Article is From May 08, 2024

हेयर फॉल के लिए हर बार डाइट और आनुवांशिकी को दोष न दें, इन 5 मेडिकल कंडिशन के कारण भी झड़ने लगते हैं बाल

Hair Fall Causes: बालों का झड़ना हर बार पॉल्यूशन, गंदगी और खानपान ही नहीं होता है. बल्कि बालों के झड़ने के पीछे कुछ मेडिकल कंडिशन भी होती हैं. यहां जानिए किन हेल्थ प्रोब्लम्स की वजह से बाल झड़ सकते हैं.

हेयर फॉल के लिए हर बार डाइट और आनुवांशिकी को दोष न दें, इन 5 मेडिकल कंडिशन के कारण भी झड़ने लगते हैं बाल
Hair Fall: कई बार बाल झड़ना मेडिकल कंडिशन का लक्षण भी हो सकता है.

Baal Kyu Jhadte Hain: आजकल बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ गई है. लोग बालों का झड़न रोकने के उपाय, हेयर फॉल कंट्रोल करने के तरीके, बालों के झड़ने से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय तक तलाशते हैं. अगर आपके बाल असामान्य रूप से झड़ रहे हैं, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी यह हमारे खानपान, वातावरण या उपयोग की गई चीजों की वजह से होता है, लेकिन कई बार यह मेडिकल कंडिशन का लक्षण भी हो सकता है. यहां हम कुछ मेडिकल कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से बाल झड़ सकते हैं.

बाल झड़ने के सबसे बड़े कारण | Biggest Reasons For Hair Fall

1. एंड्रोजेनेटिक बाल झड़ना

यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है. यह एंड्रोजन हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के प्रभाव के कारण होता है, जो महिलाओं के लिए भी उत्पन्न होता है. यह बालों के पतले हो जाने और झड़ने का कारण बन सकता है.

2. एलोपेसिया

यह एक और गंभीर मेडिकल कंडिशन है जिसमें शिरासन व शिरोरोग की क्षति के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं. यह अनेक प्रकार की हो सकती है जैसे कि एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया और एरिथ्रोदेमा.

यह भी पढ़ें: मोटा पेट निकलने से जीरो हो गई है पर्सनालिटी, तो सुबह करें ये काम, नेचुरल तरीके से बैली फैट घटाने में मिलेगी मदद

3. विटामिन और मिनरल्स की कमी

अगर आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी है, तो यह बालों के झड़ने का कारण बन सकती है. विटामिन बी, सी, डी और मिनरल्स जैसे कि आयरन, जिंक और सेलेनियम का पर्याप्त मात्रा में न होना बालों को प्रभावित कर सकता है.

4. हॉर्मोनल बदलाव

गर्भावस्था, कम ओवुलेशन या थायराइड डिसऑर्डर जैसे हॉर्मोनल बदलाव भी बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं. इस मेडिकल कंडिशन पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

5. मेडिकल ट्रीटमेंट

कई बार, कैंसर अर्थराइटिस जैसी बीमारियों के उपचार के दौरान उपयोग किए जाने वाले दवाओं का साइड इफेक्ट भी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या किशमिश का पानी पीने से वजन कम होता है? जानिए क्या हैं इस ड्राईफ्रूट का पानी पीने के फायदे और नुकसान

अगर आपको लगता है कि आपके बालों का झड़ना किसी मेडिकल प्रोब्लम के कारण हो सकता है, तो आपको एक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. सही डायग्नोस और इलाज के जरिए बालों के झड़ने की समस्या को सही किया जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com