विज्ञापन

एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस हेल्थ के लिए खतरनाक, हर मिनट होती है दो की मौत : विशेषज्ञ

विशेषज्ञों ने कहा कि हर एक मिनट में दो से ज्यादा लोगों की एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के कारण मौत होती है. उन्होंने कहा, "एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में सदियों की प्रगति को खत्म कर सकता है."

एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस हेल्थ के लिए खतरनाक, हर मिनट होती है दो की मौत : विशेषज्ञ
"सभी देशों को अपनी हेल्थ सर्विस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है."

भारत सहित वैश्विक विशेषज्ञों ने 77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में एक बार फिर दोहराया है कि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) 10 टॉप ग्लोबल हेल्थ थ्रेट्ल में से एक है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कहा कि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) बढ़ता हुआ एक गंभीर संकट है, जो पहले से ही वैश्विक स्तर पर असामयिक मौतों का एक प्रमुख कारण है.

विशेषज्ञों ने कहा कि हर एक मिनट में दो से ज्यादा लोगों की एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के कारण मौत होती है. उन्होंने कहा, "एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में सदियों की प्रगति को खत्म कर सकता है."

यह भी पढ़ें: अलसी के बीज खाने से कोलेस्ट्रॉल कैसे कंट्रोल होता है? जानिए 3 कारण और फ्लैक्सीड्स खाने का सही तरीका

कम आय वाले देशों में मृत्यु दर का कारण:

ग्लोबल एएमआर मीडिया अलायंस (जीएएमए) की वैज्ञानिक समिति की संयोजक और सह-अध्यक्ष डॉ. कामिनी वालिया ने कहा, "एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) भारत सहित लो और मीडियम आय वाले देशों में मृत्यु दर और आर्थिक नुकसान का कारण बनता है."

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) में वरिष्ठ एएमआर वैज्ञानिक डॉ. वालिया ने कहा, "एशिया और अफ्रीका के कई देशों में दवा रेजिस्टेंस में आई वृद्धि में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी गई है, जबकि एएमआर के रोकथाम के प्रयासों की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है."

उन्होंने कहा कि सभी देशों को अपनी हेल्थ सर्विस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही अस्पतालों और समुदायों में इंफेक्शन कंट्रोल और टीकाकरण जैसे रोकथाम उपायों पर काम करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: नेचुरल तरीके से बॉडी फैट कम करना है, तो ये काम करना शुरू कर दें, महीनेभर में दिखने लगेगा गजब का असर

'द लैंसेट' के लेखकों में से एक, वन हेल्थ ट्रस्ट के डॉ. रामानन लक्ष्मीनारायण ने कहा, "एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर किए गए शोध ने हमें एक अलग दृष्टिकोण पर काम करने के लिए प्रेरित किया है. हमारा स्वास्थ्य आंतरिक रूप से पशु स्वास्थ्य, भोजन, कृषि और हमारे पर्यावरण से जुड़ा हुआ है."

एएमआर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की हाई लेवल मीटिंग (यूएनएचएलएम) इस साल सितंबर में आयोजित की जाएगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आपको पता है दूध को किस समय पीना आपकी सेहत को पहुंचाता है फायदे, जानिए कहीं आप भी तो नहीं गलत टाइम पर पी रहें Milk
एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस हेल्थ के लिए खतरनाक, हर मिनट होती है दो की मौत : विशेषज्ञ
दिल और दिमाग की पावर बढ़ाते हैं ये हेल्दी फैट फूड्स, बैड कोलेस्ट्रोल से मिलेगा छुटकारा, HDL Cholesterol बनेगा अपने आप
Next Article
दिल और दिमाग की पावर बढ़ाते हैं ये हेल्दी फैट फूड्स, बैड कोलेस्ट्रोल से मिलेगा छुटकारा, HDL Cholesterol बनेगा अपने आप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com