विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

Yoga For Diabetes: ये पांच आसान योगासन ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं कमाल! रोजाना करने से होगा फायदा

Blood Sugar Level: नियमित योग (Yoga) करके डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल किया जा सकता है!  योग आपकी जीवनशैली में कई परिवर्तनकारी बदलाव लाता है.  योग डायबिटीज को मैनेज (Diabetes Management) में मदद कर सकता है. यह इंसुलिन (Insulin) के उत्पादन में सुधार करता है और रक्त शर्करा या ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कम करने भी सहायक हो सकता है.

Yoga For Diabetes: ये पांच आसान योगासन ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं कमाल! रोजाना करने से होगा फायदा
Diabetes: रोजाना योग (Yoga) करके डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है!

Blood Sugar Level: नियमित योग (Yoga) करके डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल किया जा सकता है!  योग आपकी जीवनशैली में कई परिवर्तनकारी बदलाव लाता है. योग (Yoga) को अपने रुटीन में शामिल करने से आप अपने खाने और दिनचर्या में दोनों में बदलाव करते हैं. इससे आप ऐसे चीजों को खाने से बचते हैं जो आपके ब्लड शुगर (Blood Sugar) को बढ़ा सकती हैं. अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करके, आप अपने ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycaemic Index) को भी कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही डायबिटीज में होने वाली कॉम्पलिकेशन (Complications In Diabetes) को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. योग एक डायबिटिक (Diabetic) के जीवन में कई बदलाव ला सकता है. डायबिटीज के कई कारण हो सकते हैं. डायबिटीज की जटिलताओं (Diabetes And Complications) को मैनेज करने में भी योग काफी हद तक फायदा दे सकता है. मधुमेय या डायबिटीज (Diabetes) में ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल में नहीं रहता है, तो डायबिटीज रोगियों को इंसुलिन (Insulin) के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. योगा करने के कई फायदे होते हैं उनमें से एक डायबिटीज को कंट्रोल करना भी है! डायबिटीज में योग से अच्छे परिणाम के लिए योग रोजाना रुटीन बनाना जरूरी है. साथ ही अपने योग करने के फैसले पर अडिग आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

5bin9adBlood Sugar Level: डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए ये 5 योगासन हैं फायदेमंद

योगा करेगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल |  How To Control Diabetes

1. कपालभाति 

कपालभाति करने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है. प्राणायाम कपालभाति से हमारा तंत्रिका तंत्र और दिमाग के तंतु एक्टिव रहते हैं. कपालभाति डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योकि इसमें पेट के अंगो को उत्तेजित करता है. इस योगासन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और दिमाग को ताजा बनाए रखने में भी मददगार हो सकता है.

Anushka Sharma और उर्वशी रौतेला का वीडियो हुआ Viral, दिखा गजब अंदाज, जिम में बहाया पसीना 

अगर होती है बैचेनी और नहीं आती नींद, तो अच्छी और सुकून भरी नींद के लिए दवाइयां नहीं ये नेचुरल तरीके अपनाएं

2. धनुरासन

धनुरासन का अर्थ है कि शरीर को धनुष की तरह मोडना. इससे हमारे पेनक्रियाज को एक्टिव रखने में मदद मिल सकती है. इसलिए यह आसन एक डायबिटिक के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे पेट की मांसपेशियों में मजबूती आती है और तनाव व थकान से मुक्ती मिल सकती है.

क्या लहसुन खाने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानें क्या खाने से कंट्रोल होगा हाई बीपी!

dhanurasana 620x350Yoga For Diabetes: धनुरासन से भी डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है

3. सुप्त मत्स्येन्द्रासन 

सुप्त मत्स्येन्द्रासन को लेटकर और शरीर को घुमाकर किया जाता है जिससे अंदरूनी अंग प्रभावित होकर हमारा हाजमा ठीक रह सकता है. ऐसे में यह डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदा मिल सकता है. यह पेट के अंगों पर दबाव डालता है जिससे यह डायबिटीज के लिए लाभदायक हो सकता है.

एक दिन में कितना पैदल चलना चाहिए, क्‍या दिन में 10,000 कदम तेजी से करते हैं वजन कम, कैसे करें टारगेट पूरा..

Mediterranean Diet पर है यह बॉलीवुड एक्‍ट्रेस, क्‍या है मेडिटेरेनियन डाइट, कैसे करें

4. पश्‍चिमोत्तानासन 

पश्‍चिमोत्तानासन पैरों को फैलाकर सामने की ओर झुकने पर पेट और पैल्विक अंगों के लिए तनाव उत्पन्न होता है और यह मधुमेह के लिए उपयोगी है. इससे शरीर में प्राण का स्तर संतुलित होता है और दिमाग को शांत रखने में सहायक होता है.

uttanasanaYoga For Diabetes: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए पश्‍चिमोत्तानासन भी हो सकता है फायदेमंद

5. अर्ध्‍य मत्स्येन्द्रासन 

अर्ध्‍य मत्स्येन्द्रासन भी बैठकर किया किया जाने वाला आसन होता है जो पेट और रीड की हड्डी के लिए अच्छा माना जाता है. इससे फेफडों को आक्सीजन की भरपूर मात्रा मिल सकती है. 

(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

बदलते मौसम में वायरल, इंफेक्शन, बुखार से राहत पाने के लिए ये चार घरेलू नुस्खे हैं रामबाण इलाज, बढाएंगे शरीर की इम्यूनिटी!

क्या वाकई वजन बढ़ाने वाली कैप्सूल होती हैं असरदार? जानें वजन बढ़ाने वाली दवाई के फायदे और नुकसान

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर रहे हैं, तो रहे सावधान, इन 4 कारणों से आ सकते हैं गलत परिणाम

Irregular Periods: क्‍या हैं अनियमित माहवारी के कारण और इसका इलाज

पेट की चर्बी, जांघों का फैट और बाजुओं पर झूलती चर्बी को कम करने में कमाल है यह सुपरफूड! रोजाना सेवन कर घटाएं वजन 

यौन इच्छा बढ़ाने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी को इन 4 एक्सरसाइज से करें दूर! होंगे और कई कमाल के फायदे

घुटनों के दर्द का कारण हो सकता है आपका वजन, रोजाना करें ये एक्सरसाइज, गायब हो जाएगा दर्द!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com