Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. राजधानी दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी की याद दिलाता है, साथ ही उन शहीदों के बलिदान को भी श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश की खातिर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. यह दिन मातृभूमि के प्रति प्रेम और गर्व का प्रतीक है.
यह स्वतंत्रता दिवस खास इसलिए भी है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं. वे लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. यह रिकॉर्ड उन्हें देश के इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाएगा, क्योंकि अब तक कोई भी गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाया है.
Independence Day 2025 Live : कार्यक्रम का समय
06:50 बजे: लाल किले पर सलामी गारद का स्वागत होगा
06:56–07:00 बजे: वायु सेना, नौसेना, थल सेना और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के प्रमुख पहुंचेंगे
07:18 बजे: प्रधानमंत्री पहुंचेंगे, सलामी गारद ग्रहण करेंगे और प्राचीर की ओर बढ़ेंगे.
07:30 बजे: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, उसके बाद राष्ट्रगान होगा
और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा करेंगे.
07:33 बजे: प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे।. यह उनका लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा.
- लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की औसत अवधि 82 मिनट होती है. 2024 में उनका सबसे लंबा भाषण 98 मिनट का था, जबकि 2017 में उनका सबसे छोटा भाषण 56 मिनट का था.
Independence Day 2025 Live Updates
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि
लाला किले पर तिरंगा फहराने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल चौक पर लहरा रहा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर का लाल चौक देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. प्रतिष्ठित घंटाघर पर तिरंगा लहराता दिखाई दे रहा है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: #IndependenceDay2025 पर श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित प्रतिष्ठित घंटाघर का वीडियो। pic.twitter.com/fnD6kPPC4J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
#IndependenceDay2025 pic.twitter.com/NyqqvChHIm
शिवराज सिंह चौहान ने की स्वदेशी खरीदने की अपील
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन लोगों को प्रणाम किया, जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान से आजादी हासिल हुई. उन्होंने कहा कि अब भी देश की सीमाओं पर खड़े रहकर भारत माता की सेवा कर रहें हैं उन्हें नमन. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वदेशी खरीदने की अपील की.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान से आजादी हासिल हुई उन्हें प्रणाम। जो अब भी देश की सीमाओं पर खड़े रहकर भारत माता की सेवा कर रहें हैं उन्हें नमन... आज हम संकल्प करें कि… https://t.co/GHSW3xB5I8 pic.twitter.com/UDkH5lL981
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
पीएम मोदी ने दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/ZF3yTTfpew
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजाया गया.
VIDEO | Delhi: Red Fort adorned with 'Operation Sindoor' theme decor for Independence Day celebrations.#IndependenceDay2025
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dRnl3TcSU3
Independence Day 2025 : लाल किले की प्राचीर पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को पूरी तरह से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्टर और बैनर भी यहां की सजावट का हिस्सा हैं.
#WATCH | Delhi | Red Fort all decked up for the 79th Independence Day celebrations today. PM Narendra Modi to address the nations from the ramparts of the Red Fort today
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Posters and banners on Operation Sindoor also a part of the decorations here pic.twitter.com/kTEKIeKALw
Independence Day 2025 : 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर तैयारियां चल रही हैं
Delhi: Preparations are underway at the Red Fort for the 79th #IndependenceDay celebrations pic.twitter.com/34bthX7IFZ
— IANS (@ians_india) August 15, 2025
Independence Day 2025 : एकनाथ शिंदे ने शिवसेना शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इस अवसर पर देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
VIDEO | Thane: Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde hoists the national flag at the Shiv Sena Shakha as the country today celebrates the 79th Independence Day.#IndependenceDay2025
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/VDi58VRbOt
Independence Day 202 : पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं
#WATCH | Delhi | Police personnel check vehicles as security heightened across the national capital on the eve of #IndependenceDay2025.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/kuawLjXxfT
40 हजार जवान, 1000 CCTV, 8 एयर डिफेंस गन... 15 अगस्त पर दिल्ली में ऐसी होगी चाकचौबंद सुरक्षा | delhi independence day security tightens amid terror threat, some trains cancelled
सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों, ग्लोबल जिहादी समूहों, घरेलू आतंकी संगठनों, सिख आतंकी समूहों और पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से खतरे की आशंका जताई है.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट: जानिए किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध | Traffic alert in Delhi on Independence Day: Know on which roads restrictions will be imposed
स्वतंत्रता दिवस समारोह : आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पूर्व निर्धारित करें, प्रभावित क्षेत्रों से बचें, और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

Independence Day 2025 : 'नया भारत' थीम पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रधानमंत्री मोदी आज ऐतिहासिक लाल किले पर 'नया भारत' थीम पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. देश शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से इस समारोह का नेतृत्व करेंगे.
ndependence Day 2025 : दिल्ली में वाहनों की जांच
स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | Police personnel check vehicles as security heightened across the national capital on the eve of #IndependenceDay2025.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
(Visuals from Ghazipur border) pic.twitter.com/UQ3Kvpd2Za
जश्न-ए-आजादी: दिल्ली से मुंबई तक... तिरंगे की रोशनी में नहाया देश, सजाई गईं ऐतिहासिक इमारतें; देखें तस्वीरें | Independence Day 2025 Celebration: Country bathed in Tricolour, See Pictures and Videos
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग जगहों पर सरकारी इमारतों तिरंगे के रंग में नहायी नजर आ रही है. देश के अलग-अलग जगहों से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
