विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

स्किन और सेहत के लिए एलोवेरा के फायदे तो सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं इसके नुकसान?

Aloe Vera Side Effects:एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरिया, एंटी वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण इसको स्किन के लिए फायदेमंद बनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल आपको फायदों की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.

स्किन और सेहत के लिए एलोवेरा के फायदे तो सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं इसके नुकसान?
Aloe Vera Side Effects: सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा.

Side Effects Of Aloe Vera: एलोवेरा जिसका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज आती है सेहत. इसमें कोई शक नहीं है कि स्किन केयर और सेहत को दुरूस्त बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स स्किन को बेहतर बनाने और घावों को भरने में मददगार हो सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरिया, एंटी वायरल और एंटी-सेप्टिक गुण इसके स्किन के लिए फायदेमंद बनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल आपको फायदों की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. 

एलोवेरा जेल के सेवन से नुकसान ( Aloe Vera Side Effects)

सनस्क्रीन लगाने के बाद आप भी पाल लेते हैं ये भ्रम तो जान लीजिए कुछ मिथ और फैक्ट्स

पेट की समस्या 

इसकी पत्तियों में लेटेक्स पाया जाता है, जिस वजह से कई लोगों को इसका सेवन करने से एलर्जी हो सकती है. जिसके चलते उनके पेट में जलन, ऐंठन और मरोड़ महसूस हो सकती है. इसलिए बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए. 

डिहाइड्रेशन 

एलोवेरा में लेक्सेटिव पाया जाता है जिसकी वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है. जिस वजह से लूज मोशन भी हो सकते हैं. 

खाते ही होने लगती है ब्लोटिंग की प्रॉब्लम, इन चीजों से दूर रहने से मिलेगी राहत

लो ब्लड शुगर

एलोवेरा जेल में पाया जाने वाले लेक्सेटिव की वजह से डायबिटीज मरीजों में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन होने की संभावना बढ़ सकती है. इसलिए जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल लो हो सकता है. 

एलोवेरा जेल से ब्यूटी के नुकसान ( Aloevera Side Effects for Skin)

  1. चेहरे पर अगर बहुत सारे पिंपल्स हो गए हैं तो इसके जेल को ज्यादा लगाने से फेस पर खुजली की समस्या भी हो सकती है. 
  2. कई बार ऑयली स्किन वाले लोगों को भी एलोवेरा जेल सूट नहीं करता है. इसको लगाने पर उनको खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है. 
  3. किसी भी तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने पर भी इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. 

बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल किसी भी तरह से करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जानलेवा हो सकती है Health Misinformation, AIIMS के Dr Sunil Kumar ने Example के साथ बताया कैसे बचें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com