
Ek Din me Kitni Cigrate Pi Sakte Hai: आज के समय में स्मोकिंग बेहद आम हो गई है, कई लोगों की इसकी लत होती है तो कुछ लोग स्टाइल मारने के चक्कर में स्मोकिंग करने लगते हैं. आज के समय में ये आम बात हो गई है लेकिन इसके रिजल्ट गंभीर हो सकता है. क्योंकि सिगरेट पीने वालों को इसकी लत लग जाती है. कई लोग चाहकर भी अपनी इस लत को नहीं छोड़ पाते हैं. हालांकि ये जानते हुए भी की वो उनकी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है. सिरगरेट का सेवन सांस और लंग्स से जुड़ी परेशानियों की वजह भी बनता है. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो काफी ज्यादा स्मोकिंग करते हैं तो वहीं कुछ लोग दिन में 1 या 2 सिगरेट का सेवन करते हैं. वहीं कई लोग चैन स्मोकर या हैवी स्मोकिंग करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में भी ये सवाल आता है कि एक दिन में कितनी सिगरेट का सेवन करना सेफ माना जाता है. एम्स के डॉक्टर सुनील कुमार से हमने जब इस सवाल का जवाब मांगा तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकते हैं?
डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हैवी स्मोकर्स में कैंसर के चांसेज ज्यादा पाए जाते हैं. डॉ ने कहा कि ये कोई बार्गेनिंग वाली चीज नहीं है कि आप दिन में एक या फिर दो पिएं या ज्यादा और कम कर लें. उन्होंने बताया कि स्मोकिंग करने वालों को कैंसर होने का रिस्क ज्यादा होता है. सिगरेट पीना ठीक नहीं है. चाहे वो एक सिगरेट पी जा रही हो या फिर दो पी जा रही हों या फिर उससे ज्यादा. इसके अनुसार ही डॉक्टर ने कहा हैवी स्मोकर्स में कैंसर होने का रिस्क उन लोगों से ज्यादा होता है जो कम स्मोकिंग करते हैं. कुल मिलाकर स्मोकिंग कम की जाए या ज्यादा की जाए ये सेहत को नुकसान ही पहुंचाती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं