विज्ञापन
This Article is From May 04, 2023

Weight Loss करना है तो अपनी आदतों में करें सुधार, अनजाने में इन 7 वजहों से बिना भूख के खा लेते हैं आप

Healthy Eating Tips: कुछ लोग बिना भूख के भी खाना शुरू कर देते हैं और इसके कई कारण हो सकते हैं. यहां 7 वजहें हैं जिनकी वजह से हम बिना भूख के भी खाने लगते हैं.

Weight Loss करना है तो अपनी आदतों में करें सुधार, अनजाने में इन 7 वजहों से बिना भूख के खा लेते हैं आप

Eating Habits: हम खाने को लेकर कई गलतियां करते हैं. खासकर हमारी ईटिंग हैबिट्स इतनी बदल चुकी हैं कि ज्यादातर लोग मोटापे और अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. भोजन से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है, लेकिन जरूरत से अधिक खाना हमारे शरीर में फैट (Fat) को बढ़ा देता है. कई बार लोग बिना भूख के भी खा लेते हैं जो बेहद खतरनाक होता है. कुछ संकेतों को पहचान कर इस पर कंट्रोल कर आप वेट गेन से भी बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह क्या 7 वजहें हैं जिनकी वजह से आप बिना भूख के भी खा लेते हैं.

बिना भूख के खाने की वजहें | Reasons For Eating Without Appetite

1. जब आप बोर हो रहे हों

जब हम बोर हो रहे होते हैं तो हम बिना भूख के भी कुछ न कुछ खाते रहते हैं. अक्सर जर्नी करते वक्त भी ऐसा होता है. जब आप बोर फील कर रहे होते हैं तो बिना भूख के कुछ न कुछ खाने लगते. इस तरह आपके वजन बढ़ने का खतरा होता है इससे बचने के लिए आप फ्री टाइम में एक्सरसाइज करें या फिर कुछ पढ़ें.

शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को निकाल, लीवर को मजबूत रखते हैं ये छोटे बीज, कब्ज के लिए रामबाण और याद्दाश्त बढ़ाने में शानदार

2. टेस्ट करने के लिए

भूख न लगी हो तो भी कुछ नया ट्राई करने के लिए आप कुछ खाते हैं. कोई नई डिश दिख जाए तो आपको उसे चखने के मन करता है.

3. जब नर्वस महसूस करते हैं

कई बार हम ‘नर्वस ईटिंग' करते हैं, घबराहट में जब कुछ नहीं समझ में आता तो खाकर हम अपनी नर्वसनेस को शांत करना चाहते हैं.

4. इमोशनल कंफर्ट के लिए

जब लोग इमोशनली खुद को खाली महसूस करते हैं तो वह फूड में अपनी खुशी खोजते हैं. सेटिस्फेक्शन के साथ ही खुशी के लिए भी लोग खाना खाते हैं.

गर्मियों में झट से वजन घटाने के लिए इस तरह से खाएं खीरा, महीने भर में खुद को शीशे में देखकर हो जाएंगे हैरान

5. थकान

जब आपको पर्याप्त आराम नहीं मिलता है, तो आपके शरीर में घ्रेलिन नाम के हार्मोन (एक हार्मोन जो आपको खाने के लिए प्रेरित करता है) का लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में जब आपके शरीर को भोजन की जरूरत नहीं है तब भी आपको भूख लगती है.

6. साथियों का दबाव

कई बार पार्टीज में आपको भूख न लगने के बावजूद भी खाना पड़ता है इसकी वजह होता है पीयर प्रेशर यानी साथियों का दबाव.

सुबह पिएं इन बीजों का पानी शौच के रस्ते निकल जाएगी शरीर की सारी गंदगी, दूर रहते हैं रोग, मिलते हैं ये 10 गजब के स्वास्थ्य लाभ

7. शराब

शराब पीने से आपके ब्रेन का वह हिस्सा प्रभावित होता है जो सेल्फ कंट्रोल को मैनेज करता है, जिससे आप खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते.

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com