विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 10, 2023

Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : पीरियड्स के दौरान हो रही है हैवी ब्लीडिंग? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती हैं वजहें

Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : कुछ महिलाओं को हमेशा पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग यानी ज्यादा रक्तस्राव की शिकायत होती है. ऐसा होना दिक्कत की बात बन जाता है क्योंकि हैवी ब्लीडिंग से शरीर को काफी लॉस होता है.

Read Time: 6 mins
Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : पीरियड्स के दौरान हो रही है हैवी ब्लीडिंग? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती हैं वजहें
पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होने की एक वजह गर्भाशय में फाइब्रॉएड की मात्रा ज्यादा होना भी हो सकती है.

Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : क्‍या आप भी इस सवाल को लेकर जवाब तलाश रही हैं कि महीने के उन दिनों में आपको ज्‍यादा खून क्‍यों गिरता है. महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म (Menstruation) यानी मेंस्टुअल पीरियड्स की नेचुरल प्रक्रिया से गुजरना होता है. इस दौरान मूड स्विंग, पेट में दर्द, शरीर में दर्द आम बात होती है. तीन से पांच दिन तक चलने वाले पीरियड्स में कभी हैवी (Heavy bleeding) तो कभी लो ब्लीडिंग यानी रक्तस्राव होना भी सामान्य बात है. लेकिन कुछ महिलाओं को हमेशा पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग यानी ज्यादा रक्तस्राव की शिकायत होती है. ऐसा होना दिक्कत की बात बन जाता है क्योंकि हैवी ब्लीडिंग से शरीर को काफी लॉस होता है. चलिए आज जानते हैं कि पीरियड में हैवी ब्लीडिंग क्यों होती है, इसके पीछे कुछ कारण हैं जिनको जानना जरूरी है.


हैवी पीरियड है मेनोरेजिया की कंडीशन  (What is Menorrhagia)


सामान्य तौर पर पीरियड्स का समय तीन से पांच दिन तक का होता है. अगर हैवी ब्लीडिंग हो रही है और ब्लीडिंग पांच से सात दिन तक या फिर इससे ज्यादा हो रही है तो ये मेनोरेजिया की परेशानी हो सकती है. जिन महिलाओं को ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या होती है उन्हें मेनोरेजिया पीड़ित कहा जाता है,इसमें ज्यादा ब्लीडिंग के चलते शरीर में खून की कमी हो जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मेरे पीरियड पर बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए? चलिए जानते हैं इस बारे में सबकुछ-  

मेनोरेजिया के लक्षण (menorrhagia symptoms)

मेनोरेजिया का सबसे बड़ा लक्षण यह है कि इसमें आपको दिन में कई बार पैड चेंज करने पड़ सकते हैं. कई महिलाओं को तो हर एक घंटे में पैड चेंज करना पड़ता है. अक्‍सर रात में उठकर भी पैड बदलने की नौबत देखी जाती है. एक साथ दो पैड लगाने के अलावा तेज दर्द, थकान, सांस लेने में दिक्कत, और ब्लीडिंग में खून के थक्के इसके लक्षणों में शामिल हैं.

क्यों होता है मेनोरेजिया, जानें इसके कारण (What causes menorrhagia?)

अक्‍सर देखा जाता है कि मेनोरेजिया एनीमिया के साथ ही साथ और भी बहुत सी दूसरी समस्‍याओं का कारण बन सकता है. यह शरीर में खून की कमी कर सकता है, जिससे शरीर के अंगों तक ऑक्‍सिजन पहुंचने में समस्‍या होती है और कई तरह की परेशान‍ियां हो सकती हैं. जानते हैं इसके कारण क्‍या हैं...

जानिए क्यों होती है हैवी ब्लीडिंग, क्या हो सकता है परिणाम | Why Is My Period So Heavy? | Menorrhagia (heavy menstrual bleeding)



1. गर्भाशय में फाइब्रॉएड होना (uterine fibroids): पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होने की एक वजह गर्भाशय में फाइब्रॉएड की मात्रा ज्यादा होना भी हो सकती है. जब शरीर में हार्मोन असंतुलन होता है तो फाइब्रॉएड्स की परत बहुत मोटी हो जाती है, ऐसे में पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होने लगती है.

2. विटामिन ई की कमी होना (loss of vitamin E): कई बार शरीर में विटामिन ई की कमी के चलते भी हैवी ब्लीडिंग की दिक्कत होती है. दरअसल विटामिन ई शरीर में ब्लीडिंग को कंट्रोल करने का काम करता है, अगर शरीर में इसकी कमी होती है तो पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग की दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. इसलिए जिनको ये समस्या होती है, उन्हें पीरियड से पहले विटामिन ई के कैप्सूल लेने की सलाह दी जाती है.

UK Baby With Three DNA: इंग्लैंड में तीन लोगों के डीएनए से तैयार बच्‍चे का जन्‍म, जानें किस पर जाएगी शक्‍ल-सूरत...

3. हार्मोन का असंतुलन भी है वजह (Hormonal Disturbances): कई बार शरीर में प्रजनन के लिए जिम्मेदार हार्मोन के असंतुलन के चलते भी पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग होती है. इस दौरान प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन की मात्रा में ज्यादा असंतुलन होने पर गर्भाशय की अंदरूनी परत बढ़ जाती है जिसके चलते ज्यादा ब्लीडिंग होती है.

4. ओवेरियन डिस्फंक्शन  (Ovarian Dysfunction): शरीर में अंडाशय से जुड़ी कोई समस्या या कंडीशन के चलते भी हैवी ब्लीडिंग होती है. जैसे जब अंडाशय से अंडा नहीं बाहर आता है तो शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बनने के बावजूद रिलीज नहीं होता नहीं होता है और इससे हैवी ब्लीडिंग होने लगती है.


न करें नजरअंदाज

कई बार जिस हैवी ब्लीडिंग को हम सामान्य जानकर नजरअंदाज कर देते हैं वो कैंसर की वजह हो सकती है. हैवी ब्लीडिंग की एक वजह गर्भाशय कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, अंडाशय कैंसर भी हो सकता है. इस प्रकार के कैंसर शरीर में प्रजनन तंत्र को प्रभावित करते हैं जिससे हैवी ब्लीडिंग हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Expert Explains, Sex During Periods: Benefits, Side Effects, Risk | माहवारी में यौन संबंध ठीक या गलत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कितनी होगी आपके बच्चे की लंबाई? इन फैक्टर्स पर निर्भर करती है इंसान की हाइट? जानें साइंटिफिक फैक्ट्स
Menorrhagia (heavy menstrual bleeding) : पीरियड्स के दौरान हो रही है हैवी ब्लीडिंग? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती हैं वजहें
गर्मियों के लाख दुखों की एक दवा है बर्फ के गोले जैसा ये फल, गुणों की खान और पोषक तत्वों से भरपूर, रोजाना खा लिया तो हो जाएगा कमाल
Next Article
गर्मियों के लाख दुखों की एक दवा है बर्फ के गोले जैसा ये फल, गुणों की खान और पोषक तत्वों से भरपूर, रोजाना खा लिया तो हो जाएगा कमाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;