अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का आज अपने शहर लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हो रहा है. सुबह 8:15 बजे के आसपास शुभांशु शुक्ला लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर खुद उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक, भाजपा कार्यकर्ता और लोग शुभांशु पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. लखनऊ शहर की सड़क पर जब शुभांश शुक्ला का काफिला निकला, तब सड़क के दोनों और उनकी एक झलक देखने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई. दोपहर 12 बजे, शुभांशु चुनिंदा मीडिया से भी बातचीत करेंगे. 3 बजे, वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास या कार्यालय में मुलाकात करेंगे. इसके बाद लोक भवन में उन्हें राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा.
Shubhanshu Shukla Lucknow Welcome Live--:
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर जा रहे हैं शुभांशु शुक्ला
लखनऊ: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर जा रहे हैं, जहां उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
शुभांशु शुक्ला के स्वागत में सड़कों पर खड़े लोग
लखनऊ की सड़कों पर लोग हाथों में तिरंगे झंडे लिए, तालियां बजाकर और फूल बरसाकर शुभांशु शुक्ला का स्वागत कर रहे हैं, जहां से भी शुभांशु शुक्ला का काफिला गुजर रहा है, वहां सड़क के दोनों और खड़े लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं.
गगनवीर शुभांशु शुक्ला पहुंचे लखनऊ, हुआ स्वागत, देखें रोड शो का वीडियो#ShubhanshuShukla pic.twitter.com/42jDezWHW2
— NDTV India (@ndtvindia) August 25, 2025
यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ एयरपोर्ट से बाहर आए शुभांशु शुक्ला
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर आते हुए भारतीय अंतरिक्षयात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला.
शुंभाशु शुक्ला के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर स्कूल के बच्चे मौजूद
शुभांशु शुक्ला पहली बार अपने शहर लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए उस स्कूल के बच्चे तिरंगा झंडा लिए खड़े थे, जहां से उन्होंने भी पढ़ाई की है.
शुभांशु शुक्ला का फूल बरसाकर स्वागत
अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं, जहां उनका जोरदार और भव्य स्वागत हुआ. शुभांशु शुक्ला जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
शुभांशु शुक्ला अपने शहर लखनऊ पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वगात
अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का आज उनके शहर लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हो रहा है. सुबह 8:15 बजे के आसपास शुभांशु शुक्ला लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर खुद उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
हम उसका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे... बेटे शुभांशु शुक्ला की मां
लखनऊ पहुंचने से पहले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा, "... मेरा बेटा डेढ़ साल बाद घर आ रहा है. इतने लंबे समय बाद उससे मिलकर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. हम उसका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. पूरा परिवार उसका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जा रहा है..."
डेढ़ साल बाद होगी मां से मुलाकात
शुभांशु शुक्ला आज अपने शहर लखनऊ लौटेंगे. यहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि शुभांशु तीन दिनों के लिए लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व है. शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे.
सीएम योगी से भी होगी शुभांशु शुक्ला की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन करेंगे. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे.
खुली जीप में शहर से गुजरेंगे शुभांशु शुक्ला
एयरपोर्ट से शहर पहुंचने के दौरान शुभांशु शुक्ला खुली जीप में लखनऊवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके बाद वे सीएमएस ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जहां छात्रों का उत्साहपूर्ण स्वागत उनका इंतजार करेगा. राजधानी स्तर पर होने वाला यह सम्मान समारोह भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.
शुभांशु के स्कूल की भी खास तैयारियां
शुभांशु शुक्ला के पूर्व विद्यालय सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने उनके स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमों की घोषणा की है. स्कूल के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि शुभांशु के सम्मान में सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस में एक भव्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने सीनियर की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें सैल्यूट करेंगे.
किस वक्त लखनऊ पहुंचेंगे शुभांशु शुक्ला
कैप्टन शुक्ला सुबह 8:15 बजे, लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के छात्र बैंड के साथ उनका भव्य स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक, भाजपा कार्यकर्ता फूलों की वर्षा करेंगे.
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए और लखनऊ का नाम अंतरिक्ष की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज शुभांशु शुक्ला अपने गृह नगर लौट रहे हैं. यहां उनके स्वागत की जोरदार और भव्य तैयारियां जोरों पर है.