How To Reduce Belly Fat: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और यह अपनी हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान देने का सही समय है. बहुत लोग आज बढ़ी हुई पेट की चर्बी से परेशान हैं और पतला होने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है. ऐसे में सर्दियां और नया साल आपके लिए एक वरदान की तरह काम कर सकता है. अगर आप भी फिट बनना चाहते हैं और पेट का मोटापा घटाना चाहते हैं, तो नए साल से आप अपनी अच्छी शुरुआत कर सकते हैं. वजन घटाना और पेट की चर्बी कम करना न केवल आपकी शारीरिक सुंदरता को निखारता है, बल्कि आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. अगर आप भी इस साल पतले और फिट होने का सपना देख रहे हैं, तो यहां बताई गई 5 आदतें आपकी मदद कर सकती हैं.
नए साल पर फैट घटाने के लिए कारगर टिप्स | Effective Tips To Reduce Fat In The New Year
1. रेगुलर एक्सरसाइज को अपने रुटीन का हिस्सा बनाएं
वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए नियमित व्यायाम सबसे जरूरी है. कार्डियो वर्कआउट्स करें जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना, और तैराकी जैसी एक्टिविटीज कैलोरी बर्न करने में मदद करती हैं. कोर स्ट्रेंथनिंग एक्सरसाइज़ करें जिसमें आप प्लैंक, क्रंचेस और लेग रेज जैसे व्यायाम पेट की मसल्स को मजबूत करते हैं. योग और मेडिटेशन का अभ्यास करें. योग न केवल पेट की चर्बी कम करता है बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है.
यह भी पढ़ें: बच्चों करते हैं उल्टा सीधा खाने की जिद तो, अपनाएं ये 5 कारगर तरीके, फिर कभी नहीं करेंगे डिमांड
2. हेल्दी और बैलेंस डाइट लें
आपकी डाइट आपकी फिटनेस जर्नी में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है. प्रोटीन से भरपूर भोजन का सेवन करें जिसमें दाल, अंडे, मछली और चिकन जैसे प्रोटीन से भरपूर फूड्स लंबे समय तक भूख को कंट्रोल रखते हैं. फाइबर वाले फूड्स खाएं, जिसमें फल, सब्जियां और साबुत अनाज आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं. प्रोसेस्ड और शुगरी फूड्स से बचें. जंक फूड और शुगर का ज्यादा सेवन वजन बढ़ने का मुख्य कारण होता है.
3. पानी का पर्याप्त सेवन करें
पर्याप्त मात्रा में पानी पीना न केवल शरीर को हाइड्रेटेड रखता है बल्कि मेटाबॉलिज़्म को भी तेज करता है. हर दिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं. खाने से पहले पानी पीने की आदत डालें, यह भूख को कम करता है और ज्यादा खाने से बचाता है. डिटॉक्स वॉटर का सेवन करें जिसमें नींबू, खीरा और पुदीना मिलाया गया हो.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं रोज खाली पेट छुहारे का पानी पीने से क्या होता है? जान जाएंगे तो आज से ही पीने लगेंगे
4. पर्याप्त नींद लें
नींद की कमी आपके वजन बढ़ने का बड़ा कारण हो सकती है. जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो आपका शरीर अधिक भूख बढ़ाने वाले हार्मोन (घ्रेलिन) का उत्पादन करता है और भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन (लेप्टिन) को कम करता है. हर रात 7-8 घंटे की क्वालिटी वाली नींद लेने की कोशिश करें. सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें और एक रूटीन बनाएं.
5. तनाव को कम करें
बहुत ज्यादा तनाव का सीधा असर आपके वजन पर पड़ता है. तनाव के कारण लोग अक्सर जरूरत से ज्यादा खाना खाते हैं, जिसे ‘स्ट्रेस ईटिंग' कहा जाता है. ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास करें. प्रकृति में समय बिताएं, जैसे सुबह की सैर पर जाना. अपने लिए ‘मी-टाइम' निकालें और उन एक्टिविटीज में शामिल हों जो आपको खुशी देती हैं.
क्या हस्तमैथुन करने से कमजोरी आती है? Masturbate करना सही है या गलत, डॉक्टर से समझिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं