विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, चार प्रत्याशी बदले

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, मतों की गणना 18 दिसंबर को

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, चार प्रत्याशी बदले
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने कल ही घोषित सूची में चार उम्मीदवार बदल दिए हैं.

अब जूनागढ़ सीट पर अमित ठुम्मर की जगह भीखाभाई जोशी, भरुच में किरण ठाकोर के बदले जैश पटेल, कामरेज में नीलेश कुंबानी की जगह अशोकर जीरावाला और वराछा रोड सीट पर प्रभुल्ल भाई सी तोगड़िया के स्थान पर धीरूभाई गजेरा उम्मीदवार होंगे. नौ अन्य उम्मीदवार हैं- अबदास सीट से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, भुज से आदम बी चाकी, रापार से संतोक अरेथिया, राजकोट से मिथुल डोंगा, राजकोट दक्षिण से दिनेश चोवातिया, जामनगर उत्तरी से जीवन कुंभरवादिया, जामनगर दक्षिणी से अशोक लाल, खांभालिया से विक्रम मदाम और द्वारका से मेरामन गारिया.

VIDEO : राहुल की ताजपोशी की तैयारी

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी. कांग्रेस ने कल ही पहले चरण के लिए 77 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: