विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : गुरुवार को कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के लेकर कसरत कर ली है. कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर सकती है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : गुरुवार को कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
कांग्रेस का छाप (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के लेकर कसरत कर ली है. कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर सकती है. बता दें कि प्रथम चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर को मतदान होगा. उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम नई दिल्ली में हुई. 

बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने वाले बैठक में गुजरात कांग्रेस के नेता भरतसिंह सोलंकी और गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत ने हिस्सा लिया. अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो गुजरात प्रभारी गहलोत गुरुवार की शाम तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं. 

यह भी पढें - भाजपा के लिए ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो से मिशन गुजरात की नईया पार लगाएंगे पीएम मोदी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य का अपना चौथा दौरा अभी पूरा किया है और कांग्रेस नेताओं को पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी. जबकि भाजपा नेता इससे इंकार करते हैं. भाजपा गुजरात जीतने के लिए पीएम मोदी की रैलियों और रोड शो पर ज्यादा फोकस कर रही है.

यह भी पढ़ें - गुजरात चुनाव : अक्षरधाम और गब्‍बर सिंह टैक्‍स समेत सीएम रूपाणी ने राहुल पर चलाए ये 5 तीर

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को होने हैं। परिणामों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.

VIDEO: गुजरात का गढ़ : राजनीति के मंदिर मार्ग पर राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: