
गुजरात चुनाव में GSTको लगातार मुद्दा बना रही कांग्रेस ने सूरत में एक अनोखी रैली निकाली. रैली में फिल्म शोले के तमाम किरदारों के हमशक्ल उतरें और उन्होंने जीएसटी का जमकर विरोध किया. राहुल गांधी अपनी रैलियों में जीएसटी को लेकर लगातार मोदी सरकार को घेरते आए हैं और जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते रहे हैं. कांग्रेस गुजरात में जीएसटी के मुद्दे को भुनाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है. सूरत को भाजपा का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस यहां मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें : जब तक 'गब्बर सिंह टैक्स' GST में नहीं बदल जाता, तब तक आराम से नहीं बैठूंगा : राहुल

कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता शोले फिल्म के ठाकुर और गब्बर की ड्रेस पहनकर रैली में शामिल हुए. रैली के दौरान गब्बर सिंह और कालिया घोड़े पर बंदूक के साथ घूमते नजर आए. वहीं ठाकुर गाड़ी पर सवार थे. इस दौरान गब्बर की गैंग के सदस्य भी काले कपड़ों में उसके साथ साथ चल रहे थे. गब्बर ने इस दौरान कहा, अबे सूरत के व्यापारियों सरकार ने कितना जीएसटी लगाया है'. अबे कालिया कितना जीएसटी लगाया है'. तब कालिया ने उसका जवाब दिया.
VIDEO : सूरत में 'गब्बर सिंह टैक्स' के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली
तो वहीं, ठाकुर ने कहा कि मैं आपके शहर से गब्बर को लेकर जा रहा हूं, लेकिन जीएसटी को आपको निकालना है. इसके लिए एक ही ताकत है जो इसे निकाल सकती है. वो हैं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी. ठाकुर ने कहा कि जीएसटी ने आपलोगों का खून पी रखा है. काम-धंधे चौपट कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं