विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

गुजरात में कांग्रेस का दिग्‍गज चेहरा भरत सिंह सोलंकी

भरत सिंह सोलंकी पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के पुत्र हैं. उनके पास दिसंबर 2015 से गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष की कमान है.

गुजरात में कांग्रेस का दिग्‍गज चेहरा भरत सिंह सोलंकी
भरत सिंह सोलंकी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: भरत सिंह सोलंकी पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के पुत्र हैं. उनके पास दिसंबर 2015 से गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष की कमान है. लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद अर्जुन मोढवाडिया ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था जिसके बाद सोलंकी को अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी मिली.

मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व में बनी यूपीए की दूसरी सरकार में भरत सिंह सोलंकी को ऊर्जा राज्यमंत्री का कार्यभार मिला. वर्ष 2004 से 2006 के बीच वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव भी रहे. 

सोलंकी को 2004 और 2009 के गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत हासिल हुई, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में वह आणंद सीट से चुनाव हार गए थे. उन्‍हें बीजेपी के दिलीप भाई पटेल ने चुनाव हराया था. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: